यूक्रेन से भारत लौटी भिवानी की छात्रा, शांति के लिए भगवान से लगाई अरदास - यूक्रेन में फंसे भारत के छात्र

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 4, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

भिवानी: यूक्रेन और रूस के बीच नौंवे दिन भी युद्ध जारी है. इस बीच भारतीय छात्रों का वतन लाने के लिए सरकार तमाम तरह की कोशिशें कर रही है. भिवानी की रहने वाली कशिश रोमानिया बॉर्डर से अपने घर वापस लौट (student returned to bhiwani from ukraine) चुकी है. वो यूक्रेन की चरनी वीक्सी शहर की बुको विनियन यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. कशिश और उसके परिजनों ने घर सकुशल पहुंचने पर भगवान और सरकार का धन्यवाद किया. कशिश ने बताया कि जब रूस ने यूक्रेन पर पहला हमला किया, उसके बाद से ही कीव में हालत चिंताजनक हो गए थे. भारतीय दूतावास की तरफ से उनको अपने जरूरी कागजात और पैसे रखने के लिए जानकारी दी गई थी. जिसके बाद से ही एटीएम मशीनों के सामने लंबी लाइनें लग गई और लोगों ने राशन स्टोर करना शुरू कर दिया. कीव में लगातार हुए बम धमाकों से लोग डर गए. जब हम अपनी यूनिवर्सिटी की बस से रोमानिया बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे थे तो कीव में लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए थे. लोग अपनी गाड़ियों से बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे थे. यूक्रेन पुलिस की मदद से सब लोग कीव से निकलकर रोमानिया बॉर्डर पहुंचे और वहां पर इंडियन एंबेसी के लोगों ने उनको रिसीव किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.