पानीपत: इंजीनियरिंग छोड़कर विजय ने बनाया ये खास गुड़, इम्यूनिटी बढ़ाने के आ रहा काम - कोरोना इम्यूनिटी गुड़ पानीपत
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: जहां मेडिकल साइंस अब तक कोरोना वायरस का कोई पुख्ता इलाज ढूंढ नहीं पाई है. तो ऐसे में लोग अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. आयुष मंत्रालय भी लोगों से इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए कह चुका है. यही वजह है कि लोग इन दिनों फल और सब्जियों का ज्यादा से ज्याद सेवन कर रहे हैं. इसके अलावा आजकल बाजार में ऑर्गेनिक गुड़ की डिमांड भी खूब बढ़ गई है. वैसे तो पानीपत का गुड़ काफी लोकप्रिय है, लेकिन ताजपुर गांव में बनने वाले ऑर्गेनिक गुड़ की ज्यादा डिमांड है. इसे खास तौर पर लोगों की डिमांड के अनुसार बनाया जा रहा है.