चंदन की खेती कर एक एकड़ से कमा सकते हैं 30 करोड़ रुपये, जानें क्या है सही तरीका
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: पारंपरिक खेती को छोड़कर अब किसान नई-नई तकनीक अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे ही एक किसान हैं करनाल के पार्थ. चंदन की खेती कर पार्थ (Parth Farmer Sandalwood Farming Karnal) पारंपरिक खेती के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. पर्थ के मुताबिक चंदन का पेड़ लगभग हर प्रकार की मिट्टी (रेत को छोड़कर) जलवायु और तापमान में उग (Sandalwood Cultivation Benefit) सकता है. चंदन के पेड़ की फसल को गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है. चंदन के पेड़ के लिए 12 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान की आवश्यकता होती है.चंदन के पेड़ की अच्छी वृद्धि के लिए यही सही तापमान है. करनाल के चोरा गांव (Chora Village Karnal) में पार्थ नाम के किसान ने 5 एकड़ में चंदन के पेड़ लगाए हुए हैं. पार्थ ने कहा कि हरियाणा की जलवायु चंदन लगाया जा सकता है. 400 से 600 पौधे 1 एकड़ में लगाए जा सकते हैं. ये पेड़ बनकर 12 साल में तैयार हो जाते हैं. एक पेड़ से किसान लगभग 60 लाख रुपये आसानी से कमा सकता है. एक किसान 12 साल में 1 एकड़ से लगभग 30 करोड़ कमा सकता है. चंदन की खेती की सबसे अच्छी बात ये है कि चंदन की लकड़ी का रेट है पिछले 30 सालों से आज तक कभी भी कम नहीं हुआ है.