सरकार के पास मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मान देने का नहीं है वक्त ? - सम्मान
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़ः आप जमकर खेलिए, देश के लिए मेडल लाइए, अपने परिवार का नाम रौशन कीजिए, पर हां सरकार से किसी सम्मान की उम्मीद तो बिल्कुल मत रखिए. ये काला सच उस हरियाणा प्रदेश का है जहां के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को बुलंदियों तक पहुंचाया. यहां खेल का जुनून ऐसा है कि हर दूसरे घर से मेडल जीतने वाले खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य ऐसा है कि मौजूदा बीजेपी सरकार के पास मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का वक्त नहीं है. मनोहर सरकार ने एक बार फिर से तीन हजार खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए पंचकूला में होने वाला समारोह को रद्द कर दिया गया है. इस समारोह में सीएम को साल 2016, 17,18 और 2019 के दौरान मेडल विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करना था. इनमें राष्ट्रमंडल, एशियन और पैरा-एशियन खेलों में पदक विजेता खिलाड़ी शामिल होने थे, इनके अलावा सीनियर एवं जूनियर वर्ग के अन्य मेडलिस्ट खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाना था. इसको लेकर खेल मंत्री अनिज विज ने कहा कि कुल 3 हजार खिलाड़ियों को सम्मानित करने में बहुत वक्त लगता, इसलिए अब सरकार सभी खिलाड़ियों के खाते में सीधे इनाम राशि भेज देगी. खेल विभाग का तर्क है कि मंच पर एक खिलाड़ी को सम्मानित करने में कम से कम 5 मिनट भी लगते तो करीब 15 हजार मिनट लग जाते. 250 घंटे यानी 10 दिन से भी ज्यादा लग जाते, जो एक दिन में नहीं हो सकता था. इसलिए समारोह रद्द करने का फैसला लिया है.
Last Updated : Jun 25, 2019, 1:32 PM IST