चरखी दादरी: खापों की अगुवाई में किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम - किसान रेल रोको आंदोलन चरखी दादरी
🎬 Watch Now: Feature Video
चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लखीमपुर खीरी में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने खापों की अगुवाई में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रशासन ने जहां चार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं वहीं सुरक्षा की दृष्टि से करीब 250 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए. रेलवे ट्रैक जाम करने के दौरान चरखी दादरी से गुजरने वाली करीब पांच ट्रेन बाधित रहीं. चरखी दादरी में फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में किसानों और सामाजिक संगठनों ने दादरी में ढाणी फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर लाल कपड़ा बांधकर जाम लगा दिया.