फतेहाबाद में विजय जुलूस का शानदार स्वागत, पंजाबी गानों पर किसानों ने किया जमकर डांस - फतेहाबाद में किसानों का स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
एक साल से चला आ रहा किसान आंदोलन आखिरकार खत्म हो गया. किसान अब दिल्ली में धरना स्थल को खाली कर अपने घरों की ओर चल दिए हैं. दिल्ली से चला किसानों का काफिला आज फतेहाबाद पहुंचा. फतेहाबाद पहुंचे किसानों के काफिले का स्वागत धूमधाम से किया (Farmers Warm Welcome Fatehabad) गया. यहां लाल बत्ती चौक पर किसानों ने पटाखे जलाकर और नाच गाकर जीत का जश्न (farmers celebrating Vijay Julus In Fatehabad) मनाया. किसानों का यह जश्न देखते ही बन रहा था.
Last Updated : Dec 11, 2021, 6:11 PM IST