एक वीडियो ने बदल दी 2 दोस्तों की जिंदगी, घर में मोती की खेती कर कमा रहे लाखों रुपये - मोतियों के लिए सीप
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: एक वीडियो ने कुरुक्षेत्र में रहने वाले दो दोस्तों की जिंदगी बदल दी. उस वीडियो के बाद दोनों दोस्त सालाना लाखों रुपये कमा रहे हैं. दोनों दोस्त पेशे से इंजीनियर हैं, वो किसी कंपनी में काम कर गुजर बरस करते थे, एक दिन उन्होंने इंटरनेट पर एक वीडियो देखा. जिसने दोनों दोस्ती की जिंदगी बदलकर रख दी. दरअसल वीडियो में दोनों ने मोती की खेती (Pearl Farming) के बारे में देखा. जिसके बाद दोनों के मन में मोती की खेती को लेकर जिज्ञासा पैदा हुई. पहले दोनों भुवनेश्वर मोती की खेती की ट्रेनिंग लेने गए.इसके बाद उन्होंने खुद मोती की खेती करनी शुरू (Pearl Farming Kurukshetra) कर दी. सुरेंद्र ने बताया कि पहले वो एक फैक्ट्री में मात्र 10 हजार रुपये की तनख्वाह पर काम करते थे. एक दिन सोशल मीडिया पर उन्होंने मोतियों की खेती से जुड़े वीडियो को देखा. जिसके बाद उन्होंने भी मोती की खेती करने की ठान ली. पहले वो भुनेश्वर गए जहां उन्होंने खेती करने के लिए प्रशिक्षण लिया. कुछ जानकारी इंटरनेट से जुटाने के बाद में उन्होंने अपने साथी के साथ मिलकर घर में ही छोटे स्तर पर मोती की खेती शुरू की.