सिरसा में आंगनवाड़ी वर्करों ने निकाला रोष मार्च, भारी पुलिस बल के बावजूद भी घेरा जिला कारागार - सिरसा में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा बुधवार दोपहर को जेल भरों आंदोलन के तहत बरनाला रोड पर रोष मार्च(anganwadi workers protest in Sirsa) निकाला. प्रशासन द्वारा सचिवालय में गिरफ्तारियां किए जाने के व्यापक प्रबंध किए गए थे. रोडवेज बसें भी मंगवाई गई थीं. डीएसपी आर्यन चौधरी सहित पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा लेकिन आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों ने जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां जिला कारागार में पहुंचकर देने की घोषणा कर दी. आज के धरने-प्रदर्शन को सर्वकर्मचारी संघ, सीटू व किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया. आंनगवाड़ी वर्कर के साथ विभिन्न संगठनों के सदस्य सचिवालय से पैदल रोष मार्च करते हुए निकले. रास्ते में दो जगहों पर पुलिस-प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी जेल में जाने के लिए नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ गए. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने जिला कारागार के समक्ष सुरक्षा व्यवस्था की. आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों को जिला कारागार के समक्ष रोका गया. यहां सभी धरना लगाकर बैठ गए और गिरफ्तारी किए जाने की मांग पर अड़ गए.