सीएम मनोहर लाल के बजट पर लोगों ने जताई खुशी, बोले- बहुत रिसर्च के बाद बनाया ऐसा बजट - Haryana news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को हरियाणा का बजट (Haryana budget 2022) पेश कर दिया है. सीएम मनोहर लाल ने कुल 1,77,255.99 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जो पिछले वित्त वर्ष से 15.6% अधिक है. गौरतलब है कि साल 2021-22 के लिए हरियाणा का बजट 1,53,384.40 करोड़ रुपये था. ऐसे में सीएम द्वारा बजट में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करने पर फरीदाबाद की जनता ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया साझा (public reaction on Haryana budget 2022) की. फरीदाबाद में कामकाज करने वाली ज्योति ने बताया कि सरकार द्वारा जारी बजट में महिलाओं को लेकर कई घोषणाएं बेहद अच्छी की गई है और खास तौर से बाहर कामकाज करने वाली महिलाओं को विशेष ध्यान में रखकर योजना बनाई गई है. वही चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया गया है, उसमें स्वास्थ्य और शिक्षा पर बेहद ध्यान रखा गया है और यह दोनों ही सबसे जरूरी है साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो निवेश किया जाएगा. उद्योगपति पी एल गुप्ता ने कहा कि सरकार के द्वारा इंडस्ट्रीज में जो निवेश की बात कही गई है, उससे कहीं ना कहीं इंडस्ट्रीज को बेहद मदद मिलेगी. पेशे से वकील सुनील ने बताया कि सरकार के द्वारा बेहद रिसर्च के बाद यह बजट पेश किया गया है, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्यादा निवेश हमारी जरूरत है और सरकार ने वहीं पर सबसे ज्यादा निवेश करने का फैसला लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST