फतेहाबाद हथियारबंद युवकों ने मचाया आतंक, घरों में की पत्थरबाजी, गाड़ियों के शीशे तोड़े - फतेहाबाद के माजरा में पत्थरबाजी
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के माजरा रोड गली नंबर-2 में देर रात 25 से 30 अज्ञात युवकों ने घरों के बाहर पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी में गली में खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए. कॉलोनी के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक सभी युवक मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवकों के पास तेजधार हथियार भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, गली के किसी युवक के साथ इन युवकों की रंजिश थी, जिसके चलते युवकों ने गली में कोहराम मचाया है. पत्थरबाजी से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आस-पड़ोस के सीसीटीवी खंगाले जाएंगे. उसके बाद युवकों की तलाश की जाएगी.