सिरसा में बारिश से किसानों पर दोहरी मार, गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद, ठंड बढ़ी - wheat and mustard crop damage
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: आज सुबह से ही सिरसा में मूसलाधार बारिश हो रही है. हालांकि बारिश होने से मौसम में फिर से बदलाव आ गया है. पिछले कई दिनों से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. दोपहर और देर शाम में गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा था, लेकिन आज सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश होने से मौसम में बदलाव आ गया है. एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है. हल्की बारिश से कई जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. बारिश से गेहूं व सरसों की फसल को नुकसान है. सरसों की फसल पिछले कई दिनों से सिरसा की अनाज मंडियों में बिक्री के लिए आ रही है. हालांकि 1 अप्रैल से गेहूं की भी खरीद होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में गेहूं की फसल पककर तैयार है और अब बारिश होने से कहीं ना कहीं गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. किसान ने बताया कि इस बार इस बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है.