फतेहाबाद में जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके शख्स की पिटाई, महिला से छेड़छाड़ का आरोप - fatehabad daulatpur village
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: दौलतपुर गांव में एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video of beating in Fatehabad) हो रहा है. जिस व्यक्ति को पीटा जा रहा है वो पिछली बार जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुका है. वह चुनाव में हार गया था. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मारपीट का यह वीडियो 2 दिन पुराना है. आरोप है कि व्यक्ति अपने गांव के साथ लगते एक अन्य गांव के किसी घर में घुस गया था. वहां उस पर महिला से छेड़खानी करने का आरोप लगा है. जो लोग इसकी पिटाई कर रहे हैं, वो छेड़छाड़ का शिकार महिला के परिजन हैं. इस मामले में सदर थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह ने कहा कि उनके पास कोई शिकायत नहीं दी गई है. यदि किसी भी पक्ष की शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST