मंदिर में खाली हाथ आया कबाड़ी वाला... और झोली भरकर ले गया सामान - theft incident in hisar
🎬 Watch Now: Feature Video
हिसार: हरियाणा के जिला हिसार में चौगान माता मंदिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पुरानी सब्जी मंडी चौक पर चौगान माता मंदिर से 2 किलो घी, प्रसाद और सिक्के चोरी हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चोरी करता हुआ कबाड़ी साफ दिखाई दे रहा है. चौगान माता के मंदिर की देखरेख कर रहे पंडित विशंभर नाथ ने बताया कि मंदिर की काफी ज्यादा मान्यता है. अचानक एक व्यक्ति मंदिर में भक्त दर्शन करने के लिए आता है. उसके हाथ में एक झोला था. पेशे से वह एक कबाड़ी था. दिनदहाड़े मंदिर के अंदर दर्शन करने के बहाने मंदिर में रखा 2 किलो देसी घी अपने साथ ले गया. यह घी खासतौर पर पूजा पाठ करने के लिए और सुबह-शाम ज्योत में इस्तेमाल करने के लिए लाया गया था. सीसीटीवी में कैद हुई वारदात में दिखाई दे रहा है कि वह कबाड़ी मंदिर में अपने साथ खाली झोला लेकर आया था और मंदिर से घी, पूजा पाठ का सामान और प्रसाद के साथ उसमें रखे खुले सिक्के भी अपने साथ ले गया. मंदिर में इससे पहले भी कई बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. इससे पहले मंदिर में आया चढ़ावा और पैसे कई बार चोरी हो चुके हैं. चौगान माता के मंदिर में शाम के वक्त काफी श्रद्धालु आते हैं. इसी वजह से चढ़ावा भी रोजाना ठीक चढ़ता है.