अंबाला छावनी में मासूम बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
अंबाला: हरियाणा के अंबाला छावनी के निशांत बाग में एक पालतू पिटबुल डॉग ने 4 वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह नोच लिया. गनीमत रही कि मौके से गुजर रहे एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए बच्ची को कुत्तों के मुंह से बचा लिया. बच्ची के शरीर पर कुत्ते के दांतों से बने घावों के करीब 15 निशान पाए गए हैं. बच्ची को अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. ये सारी घटना गली में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने शिकायत मिलते ही कुत्ते की मालकिन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है कि एक बच्ची गली में पैदल जा रही है और उसके पीछे कुछ दूरी पर एक युवक हाथ में कुछ सामान लिए जा रहा है. ठीक उसी समय पीछे से पिटबुल कुत्ता दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले पिटबुल ने बच्ची पर हमला कर दिया. जिसके बाद बच्ची सड़क पर गिर जाती है और आस-पास के लोग भी डर कर भागते हैं. इसी दौरान बच्ची के पीछे चल रहा युवक कुत्तों को डरा कर भगाता है और बच्ची को कुत्तों के मुंह से बचा लेता है. इस घटना के बाद मोहल्लावासी इकट्ठे हो जाते हैं और बच्ची को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाते हैं. वहीं, महेश नगर पुलिस ने अंजू के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.