Panchkula Ravan Dahan Video: पंचकूला में देश के सबसे ऊंचे इको फ्रेंडली रावण का दहन, 171 फीट ऊंचे पुतले पर 20 लाख रुपये किए गए खर्च
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 24, 2023, 10:47 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला में देश के सबसे ऊंचे 171 फीट रावण का पुतला जलाया गया. आसमान को छूता हुआ इको फ्रेंडली रावण का पुतला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम हुआ. जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, स्वामी ज्ञानानंद महाराज, भजन गायक कन्हैया मित्तल, अग्रवाल सभा के कन्वीनर अमित जिंदल,पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल आदि गणमान्य लोग शामिल रहे. कार्यक्रम में VIP लोगों के लिए स्टेज लगाई गई. अन्य लोगों के लिए स्टेज के सामने रेलिंग के अंदर चेयर्स लगाकर बैठने की व्यवस्था की गई. इस दौरान हजारों की संख्या में यहां लोग रावण दहन देखने के लिए पहुंचे थे. आपको जानकारी दे दें कि सबसे बड़े रावण के पुतले को तैयार करने में कुल 20 लाख रुपए खर्च किए गए थे. जबकि इस पुतले का निर्माण करने में 25 कारीगरों को कुल 3 महीने का समय लगा. रावण के इस पुतले को बनाने में करीब 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3000 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा लगा.