पलवल में वन धाम के जंगल में तेंदुआ दिखने से दहशत, ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह - leopard search operation in palwal
🎬 Watch Now: Feature Video
पलवलः गांव भुलवाना में एक तेंदुआ (leopard appeared in palwal) दिखाई दिया है. ये तेंदुआ चमेली वन धाम मंदिर के जंगल में दिखाई दिया है. तेंदुए के दिखने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुए की तलाश में जुट गई. चमेली वन धाम मंदिर के महंत घनश्याम के मुताबिक बीती रात को गांव बेढ़ा निवासी सिकन्दर नाम का युवक मंदिर में पूजा करने के लिए आया था. उसने ही पहले तेंदुए को देखा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST