छात्रों को देखकर स्टॉप पर बस नहीं रोकी तो परिवहन मंत्री ने लगाई बस ड्राइवर की क्लास, देखें वीडियो - परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 22, 2023, 7:57 PM IST
पंचकूला: माजरी चौक पर हरियाणा रोडवेज के संचालक को स्टॉप पर बस नहीं रोकना महंगा पड़ गया. खबर है कि कॉलेज के छात्रों की भीड़ को देखकर ड्राइवर ने बस को स्टॉप पर नहीं रोका था. बस के पीछे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का काफिला भी चल रहा था. परिवहन मंत्री ने ये देखते ही रोडवेज की बस को रुकवा लिया. इसके बाद उन्होंने बस के चालक से मुलाकात कर उसकी क्लास लगाई. परिवहन मंत्री ने बस चालक को कहा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए. परिवहन मंत्री ने कहा कि बस ड्राइवर को निर्धारित स्टॉप पर जरूर रोकें और छात्र-छात्राओं को जरूर बैठाएं. बस चालक ने भी ऐसी गलती ना दोहराने की बात कही. इसके बाद बस चालक और परिचालक छात्र-छात्राओं को बस में बैठाकर पंचकूला के लिए रवाना हुए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है.