दुष्यंत चौटाला का अभय चौटाला पर तंज, कहा- जब आदमी सुध बुध खो देता है, तो ऐसे ही बयान देता है - डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी एक साल का समय बचा है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों में अभी से ही बयानबाजियों का दौर जारी है. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चाचा अभय सिंह चौटाला पर तंज कसते हुए कहा, कि जब आदमी सुध-बुध खो देता है, तो इसी तरह के बयान देता है. वहीं, बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर बीरेंद्र सिंह द्वारा दिए गए बयान पर भी डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन ने तीन सालों से प्रदेश की प्रगति के लिए काम किया है. किसी के मन की टीस हम बुझा नहीं कर सकते. गठबंधन सरकार से प्रदेश आगे बढ़ा है और हमें अभी और आगे जाना है. भविष्य के गर्व में क्या है, ये किसी को नहीं पता. साथ ही डिप्टी सीएम ने पंजाब की मान सरकार को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब ने अपनी ड्यूटी को काफी हद तक कम किया है. पंजाब में नशे के रेट कम थे, तो हरियाणा में ज्यादा. जिसका असर हरियाणा में पड़ा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने भी जो पॉलिसी लाई थी, आज उसी का नतीजा है कि वो सलाखों के पीछे हैं.