ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में आज मनाया जाएगा राज्यस्तरीय वीर बाल दिवस, मुख्यमंत्री सैनी करेंगे शिरकत - VEER BAL DIWAS IN KURUKSHETRA

छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करने के लिए कुरुक्षेत्र में आज वीर बाल दिवस मनाया जाएगा, जिसमें सीएम शामिल होंगे.

Veer Bal Diwas in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में वीर बाल दिवस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 12 hours ago

Updated : 26 minutes ago

कुरुक्षेत्र: 26 दिसंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में छोटे साहिबजादों की शहादत की याद में राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस का आयोजन हो रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी पहुंचे है.

मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह महाराज के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को याद करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है. इसके तहत कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर राज्यस्तरीय वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जा रहा है. इस राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

स्मारिका का विमोचन भी करेंगे सीएम : ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राज्यस्तरीय वीर बाल दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इससे पहले ओएसडी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एडीसी सोनू भट्ट, हरियाणा शहीदी स्मारक अंबाला के निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी, डीवाईसीए के निदेशक डॉ. विवेक चावला के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा छोटे साहिबजादों के जीवन को समर्पित एक स्मारक का भी विमोचन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम के साथ समाज के सभी लोगों को जोड़े, ताकि युवा पीढ़ी को वीर बाल दिवस कार्यक्रम से प्रेरणा मिल सके.

इसे भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र के पिहोवा को हरियाणा सीएम का धन्यवाद, बोले - हरियाणा को बनाएंगे विकसित राज्य

कुरुक्षेत्र: 26 दिसंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में छोटे साहिबजादों की शहादत की याद में राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस का आयोजन हो रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी पहुंचे है.

मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह महाराज के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को याद करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है. इसके तहत कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर राज्यस्तरीय वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जा रहा है. इस राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

स्मारिका का विमोचन भी करेंगे सीएम : ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राज्यस्तरीय वीर बाल दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इससे पहले ओएसडी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एडीसी सोनू भट्ट, हरियाणा शहीदी स्मारक अंबाला के निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी, डीवाईसीए के निदेशक डॉ. विवेक चावला के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा छोटे साहिबजादों के जीवन को समर्पित एक स्मारक का भी विमोचन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम के साथ समाज के सभी लोगों को जोड़े, ताकि युवा पीढ़ी को वीर बाल दिवस कार्यक्रम से प्रेरणा मिल सके.

इसे भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र के पिहोवा को हरियाणा सीएम का धन्यवाद, बोले - हरियाणा को बनाएंगे विकसित राज्य

Last Updated : 26 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.