Congress protest in Rohtak: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ रोहतक में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला - रोहतक की ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को रोहतक में सड़कों पर उतरी. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताटों ने कांग्रेस भवन से लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन (Congress protest in Rohtak) किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंका. पार्टी नेताओं का कहना था कि यह प्रदर्शन केंद्र सरकार को जगाने के लिए किया गया है. सरकार ईडी के माध्यम से विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है. रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा, राई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया व महम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने महंगाई के मामले में आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. भ्रष्टाचार और बेरोजगारी भी चरम पर है. इसलिए वे सरकार को जगाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST