चंडीगढ़ः हरियाणा में नगर निकाय चुनाव 2 मार्च को होगा. वहीं चुनाव परिणाम 12 मार्च को आएंगे. निकाय चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी तैयारी में जुट गई है. चुनाव को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि पूरे राज्य के लिए निकाय चुनाव का साझा घोषणा पत्र होगा. वहीं निकायवार स्थानीय समस्याओं और सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा.
मेनिफेस्टो के लिए सदस्यों ने दिए लिखित सुझावः हरियाणा नगर निकाय चुनाव मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन गीता भुक्कल ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कमेटी के सदस्य विधायक भारत भूषण बत्रा, चंद्रप्रकाश समेत कई सदस्य मौजूद थे. बैठक में कई नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी जुड़े थे. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि "मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक हुई है. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कुछ लोग जुड़े थे, कुछ लोगों ने लिखित सुझाव भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए एक साझा घोषणा पत्र तैयार करेगी. इसमें चुनाव क्षेत्र के हिसाब से उसमें स्थानीय मुद्दे भी ऐड किए जाएंगे."
भाजपा ने वादे नहीं किए पूरेः विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी के पिछले घोषणा पत्र और वर्तमान घोषणा पत्र को देखें तो जनता से बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन आज भी जनता को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. शहरों में सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है. गंदगी का आलम है. शहरों में पोस्टर्स की भरमार है. महिला सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है. सीसीटीवी कैमरे शहरों में नहीं लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी बरसात में सीवरेज जाम हो जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्ट्रीट लाइट में बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं. ऐसे तमाम मुद्दे लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी.