करनाल/जिंद: सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा आज मंगलवार को जींद और करनाल जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने जींद में श्री जयंती देवी मंदिर (सिद्धपीठ) परिसर में श्री जयंती महायज्ञ एवं कन्या पूजन उत्सव में भाग लिया, तो वहीं, करनाल में वो संत गुरु रविदास जयंती के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
जींद के श्री जयंती देवी मंदिर में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं, दुनिया भर में महाकुंभ की धूम है. हम सबका दायित्व है कि हम समाज में प्रत्येक जरूरतमंद के उत्थान में अपना नैतिक योगदान दें. इसके लिए हमें मिलकर खुद में धर्म भावना को समृद्ध करना होगा और सबको साथ लेकर चलने वाले विचार पर बल देना होगा. उन्होंने सिद्धपीठ की परिक्रमा करते हुए श्री जयंती देवी माँ के श्रीचरणों में मत्था भी टेका.
महाकुंभ का स्नान जिंदगी भर नहीं भूल सकते : इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि देश में धर्म का प्रभाव बढ़ रहा है, जो की आमजन को एकजुट करने का अच्छा संकेत है. श्री जयंती देवी माँ के प्रति महाभारत के दौरान पांडवों द्वारा अपनी श्रद्धा दिखाने व मंदिर स्थापना करने से धर्म की स्थापना हुई थी. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान करोड़ों नागरिकों की तरह उन्हें भी गत दिवस डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. ये पल जिंदगी भर न भुलाए जाने वाले व अमूल्य हैं. हमारा दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेदारी को समझें और हमारी युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़ें, ताकि उनके अंदर देश सेवा, समाज सेवा व जनसेवा का भाव मजबूत हो. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने श्री जयंती देवी मंदिर सिद्धपीठ में विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की.
संत गुरु रविदास ने समाज को एक नई दिशा दी है : इसी तरह वो करनाल में संत गुरु रविदास जयंती के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने संत रविदास के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए लोगों से आवाह्न किया और कहा कि संत गुरु रविदास जैसे संतों ने समाज के सुधार के लिए काम किए हैं और समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है.
मैं गाड़ी में गोहाना की जलेबी रखता था : दिल्ली चुनाव पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि चुनाव में पार्टी के द्वारा मेरी भी ड्यूटी प्रचार के लिए लगाई गई थी और मैं करीब एक दर्जन विधानसभा में वहां के भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर चुका हूं. मैं अपनी गाड़ी में गोहाना की जलेबी रखता था और लोगों को खिलाता था. जिस भी प्रत्याशी ने हमारे हरियाणा की जलेबी खाई है, उसकी जीत हुई है. ये केवल हरियाणा ही नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध हो चुकी है.
क्या बोले अनिल विज पर ? : अनिल विज को पार्टी की ओर से दिए गए नोटिस के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हाईकमान इस मामले को देख रहा है, वो ही निर्णय लेगा.
बैलेट पेपर से नगर निकाय चुनाव करवाने की कांग्रेस की मांग खारिज होने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोई भी आयोग से बड़ा नहीं है. आयोग की बात माननी ही होगी. चुनाव आयोग फैसला करता है कि किससे चुनाव करवाने चाहिए, इसमें सरकार की कोई दखलअंदाजी नहीं होती.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा सीएम की जेपी नड्डा के साथ मुलाकात, अनिल विज के मंत्रिमंडल पर मंडरा रहे खतरे के बादल
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस, सीएम के खिलाफ बयानबाजी पर मांगा जवाब