फरीदाबाद में केमिस्ट संचालक और स्टाफ के साथ मारपीट, देखें वीडियो - ईटीवी भारत फरीदाबाद न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17971350-thumbnail-4x3-fdfdfkltrj-fjgfl-gko.jpg)
फरीदाबाद: फरीदाबाद में केमिस्ट संचालक के परिवार और कर्मचारी को दिन दहाड़े पीटने का मामला सामने आया है. दरअसल फरीदाबाद की गोपी कॉलोनी में बदमाशों ने केमिस्ट संचालक के परिवार कर्मचारी को दिनदहाड़े गली में सबके सामने पीटा. बदमाशों ने हर उस व्यक्ति को पीटा जो इस झगड़े के बीच बचाव में आया. इसके अलावा बदमाशों ने केमिस्ट शॉप के गल्ले से 2 लाख रुपये की लूट की और जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश मौके से फरार हो गया. इस लड़ाई झगड़े में कई लोगों को चोटें भी आई हैं. पूरी वारदात को एक व्यक्ति ने अपने फोन से रिकॉर्ड कर लिया. दरअसल फरीदाबाद ओल्ड थाने में शिकायतकर्ता सचिन ने शिकायत दी जिसमें बताया कि वह एक मेडिकल स्टोर चलाता है. उसकी दूसरी मेडिकल स्टोर एक हॉस्पिटल में मौजूद है. वारदात के दौरान सचिन अपने दूसरे मेडिकल स्टोर पर मौजूद था. इसी दौरान सचिन के पास उसकी पत्नी का फोन आया जो घबराई हुई थी. उसने बताया कि ऑफिस में बहुत सारे बदमाश घुस आए हैं. जो स्टाफ और पापा (ससुर) के साथ मारपीट कर रहे हैं. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश वीडियो के आधार पर किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी दयाल पुलिस में बदमाशों को ढूंढने के लिए टीमें भी गठित कर ली है.