चंडीगढ़ शहर की ऐसी जिंदगी जिसे रखा गया छुपाकर, तस्वीरें देखकर चौंक जाएंगे - chandigarh latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल यानि चंडीगढ़, बेहद हरा भरा, साफ-सुथरा, जहां लोगों की जीवन शैली बेहतरीन है, चौड़ी सड़कें हैं, जिन पर महंगी-महंगी कारें दौड़ती हैं. इसलिए चंडीगढ़ को देश के सबसे बेहतरीन शहरों में शुमार किया जाता है लेकिन इस शहर की एक और तस्वीर भी है. इन तस्वीरों को देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये चंडीगढ़ की तस्वीर हैं. ये झुग्गी झोपड़ियां और ये गंदी बस्ती चंडीगढ़ का ही एक हिस्सा है. इन कच्चे घरों और गंदगी में हजारों लोग यहां रहने को मजबूर हैं क्योंकि इसके अलावा इनके पास कोई और विकल्प नहीं है और ना ही प्रशासन को इनकी कोई फिक्र है.