यमुनानगर का मोक्ष स्थल कपाल मोचन, यहां स्नान करने से भगवान शिव ब्रह्म दोष से हुए थे मुक्त - यमुनानगर सूर्य कुंड
🎬 Watch Now: Feature Video
यमुनानगर में पवित्र धार्मिक स्थल कपाल मोचन है. कार्तिक पूर्णिमा पर 5 दिन का मेला लगता है. इस जगह स्नान करने से लोगों को पाप से मुक्ति मिलती है. महाभारत के रचयिता महर्षि वेदव्यास की कर्मभूमि को बिलासपुर कहते हैं.