ETV Bharat / entertainment

दिलजीत दोसांझ ने जब गाया भक्ति गीत, PM मोदी ने टेबल पर दी बीट, देखें 2 दिग्गजों की खास मुलाकात की झलक - DILJIT DOSANJH MET PM NARENDRA MODI

नए साल के मौके पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इस दौरान पीएम और सिंगर के बीच जुगलबंदी देखने को मिली.

DILJIT DOSANJH MET PM NARENDRA MODI
पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ (ANI-IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 2, 2025, 10:22 AM IST

हैदराबाद: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान देश से लेकर संगीत तक के कई विषयों पर चर्चा की. मुलाकात पर खुशी जताते हुए उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के साथ 'बहुत यादगार मुलाकात' बताया है. दोनों दिग्गजों ने अपने इस खास मुलाकात की झलक देशवासियों के साथ साझा किया है.

पीएम मोदी-दिलजीत की 'यादगार बातचीत'
पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ ने इस खास मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बहुत ही यादगार बातचीत'. वीडियो में दिलजीत हाथ में बड़ा सा फूलों का गुलदस्ता लिए पीएम मोदी के कैबिन में पहुंचते हैं और उन्हें सैल्यूट करते हैं. पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट करते हुए वह कैमरे के लिए पोज देते हैं.

'हिंदुस्तान का एक लड़का जब...'
बातचीत के दौरान पीएम मोदी सिंगर से कहते हैं, 'हिंदुस्तान का एक लड़का जब दुनिया में नाम रौशन करता है तो अच्छा लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा, तो लोगों का दिल जीतते ही जाते हो.' पीएम के इस सराहना के लिए दिलजीत उनका आभार व्यक्त करते हैं.

दिलजीत कहते हैं, 'हम पढ़ते थे कि मेरा भारत महान है. जब मैं पूरा भारत घूमा तब मुझे पता चला कि लोग ये क्यों कहते हैं कि मेरा भारत महान'. इस दौरान दिलजीत और पीएम मोदी भारत, योग समेत कई विषयों पर चर्चा करते हुए दिखते हैं. वीडियो के आखिरी में दिलजीत को भक्ति गीत गाते हुए देखा जा सकता है. दिलजीत जैसे ही गीत गाना शुरू करते हैं, वैसे पीएम मोदी पास में रखे टेबल पर बीट देना शुरू करते हैं. दोनों के इस कोलैबोरेशन ने फैंस का दिल जीत लिया है.

2025 की शानदार शुरुआत- दिलजीत
दिलजीस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम के साथ की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिस पर पीएम मोदी ने रिएक्ट किया है. दिलजीत ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, '2025 की शानदार शुरुआत . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ. एक बहुत ही यादगार मुलाकात. हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की'.

पीएम मोदी ने दिलजीत के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत. वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें टैलेंट और ट्रेडिशन को एक साथ जोड़ने की खूबी है. हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के जरिए जुड़े'.

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में लुधियाना में एक शानदार परफॉर्मेंस के साथ भारत में अपने दिल-लुमिनाटी टूर का समापन किया. अपने अलग-अलग कॉन्सर्ट के दौरान, सिंगर ने कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को संबोधित किया था.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान देश से लेकर संगीत तक के कई विषयों पर चर्चा की. मुलाकात पर खुशी जताते हुए उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के साथ 'बहुत यादगार मुलाकात' बताया है. दोनों दिग्गजों ने अपने इस खास मुलाकात की झलक देशवासियों के साथ साझा किया है.

पीएम मोदी-दिलजीत की 'यादगार बातचीत'
पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ ने इस खास मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बहुत ही यादगार बातचीत'. वीडियो में दिलजीत हाथ में बड़ा सा फूलों का गुलदस्ता लिए पीएम मोदी के कैबिन में पहुंचते हैं और उन्हें सैल्यूट करते हैं. पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट करते हुए वह कैमरे के लिए पोज देते हैं.

'हिंदुस्तान का एक लड़का जब...'
बातचीत के दौरान पीएम मोदी सिंगर से कहते हैं, 'हिंदुस्तान का एक लड़का जब दुनिया में नाम रौशन करता है तो अच्छा लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा, तो लोगों का दिल जीतते ही जाते हो.' पीएम के इस सराहना के लिए दिलजीत उनका आभार व्यक्त करते हैं.

दिलजीत कहते हैं, 'हम पढ़ते थे कि मेरा भारत महान है. जब मैं पूरा भारत घूमा तब मुझे पता चला कि लोग ये क्यों कहते हैं कि मेरा भारत महान'. इस दौरान दिलजीत और पीएम मोदी भारत, योग समेत कई विषयों पर चर्चा करते हुए दिखते हैं. वीडियो के आखिरी में दिलजीत को भक्ति गीत गाते हुए देखा जा सकता है. दिलजीत जैसे ही गीत गाना शुरू करते हैं, वैसे पीएम मोदी पास में रखे टेबल पर बीट देना शुरू करते हैं. दोनों के इस कोलैबोरेशन ने फैंस का दिल जीत लिया है.

2025 की शानदार शुरुआत- दिलजीत
दिलजीस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम के साथ की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिस पर पीएम मोदी ने रिएक्ट किया है. दिलजीत ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, '2025 की शानदार शुरुआत . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ. एक बहुत ही यादगार मुलाकात. हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की'.

पीएम मोदी ने दिलजीत के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत. वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें टैलेंट और ट्रेडिशन को एक साथ जोड़ने की खूबी है. हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के जरिए जुड़े'.

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में लुधियाना में एक शानदार परफॉर्मेंस के साथ भारत में अपने दिल-लुमिनाटी टूर का समापन किया. अपने अलग-अलग कॉन्सर्ट के दौरान, सिंगर ने कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को संबोधित किया था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.