चरखी दादरी: हरियाणा में पिछले दिनों जमकर बारिश हुई. साथ ही ओलावृष्टि भी हुई. बारिश के साथ ओलावृष्टि से कई फसल चौपट हो गए. फसल खराब होने से कई किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस बीच सरकार ने परेशान किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार जल्द ही इन किसानों के नुकसान की भरपाई मुआवजे के साथ करेगी.
सरकार ने खोला ई क्षतिपूर्ति पोर्टल: पिछले दिनों हुए बारिश में दादरी जिला में करीब 13 हजार एकड़ फसल प्रभावित हुई है. ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के लिए सरकार ने ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला है. किसान 20 जनवरी तक आधार कार्ड और जमीनी दस्तावेजों से पोर्टल पर खराब फसल के दावे अपलोड कर सकते हैं, ताकि खराब फसलों की क्षतिपूर्ति की जा सके. कृषि विभाग ने भी किसानों को पोर्टल पर दावे अपलोड करने की अपील की है.
किसानों को फसलों के नुकसान का दावा पोर्टल पर अपलोड कराना होगा. आधार कार्ड और जमीनी दस्तावेजों से किसान अपनी खराब फसल का पंजीकरण कर दावे अपलोड करवाएं, जिसके आधार पर ही फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार की ओर से की जाएगी. अगर ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावे अपलोड नहीं किया होगा तो फसलों के नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी. -चंद्रभान श्योराण, कृषि अधिकारी
20 जनवरी तक का है समय: कृषि विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों दादरी जिला में बारिश और ओलावृष्टि के चलते रबी फसलों में काफी नुकसान हुआ था. कृषि विभाग द्वारा बनाई रिपोर्ट में ओलावृष्टि के कारण दादरी जिला के 38 गांवों की करीब 13 हजार एकड़ में फसलों में काफी नुकसान पहुंचा है. फसलों में नुकसान की भरपाई को लेकर सरकार की ओर से 20 जनवरी तक ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है. इसके खराब फसल का दावा किसानो अपलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसल का मुआवजा देगी सरकार, सीएम बोले- किसान भाई ना करें चिंता