हरियाणा के किसान का कमाल, गर्म प्रदेश में पैदा कर दिया ठंडे इलाकों वाला बादाम, कमा रहा लाखों - करनाल गर्मी बादाम खेती
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: हरियाणा के किसान आजकल परंपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक खेती की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसा करके वे हरियाणा के ज्यादा तापमान में भी ऐसी फसलें उगा रहे हैं जो केवल ठंडे इलाकों में होती हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है करनाल के एक किसान ने, जिन्होंने पहाड़ों में उगने वाला बादाम करनाल में (Almond Farming Haryana) उगाया है.