इंसानियत जरूरी है: गरीब लोगों को ठंड से बचाने लिए कपड़ा बांट रहे रामफल - दादरी में फ्री कपड़ा दान कैंप
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5483434-thumbnail-3x2-dadri.jpg)
चरखी दादरी: सर्दी का मौसम अक्सर बे सहारा लोगों के लिए मुसीबत बनकर आता है, लेकिन कुछ लोगों की मेहनत और लग्न इन बे सहारा लोगों के लिए सहारा बन जाती है. ऐसे ही एक सख्स हैं चरखी दादरी के निवासी संजय रामफल. रामफल लोगों के घरों से अतिरिक्त कपड़े लेकर गरीब और बे सहारा लोगों में बांटते हैं.