ETV Bharat / state

68वीं राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, फाइनल में चंडीगढ़ को हराकर हरियाणा की टीम ने ट्रॉफी जीती - PANCHKULA WOMEN CRICKET TOURNAMENT

Panchkula Women Cricket Tournament: 68वीं राष्ट्रीय स्कूल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में हरियाणा की टीम ने चंडीगढ़ को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

Panchkula Women Cricket Tournament
Panchkula Women Cricket Tournament (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 8:21 AM IST

पंचकूला: 68वीं राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा और चंडीगढ़ की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया. सतलुज स्कूल सेक्टर 4 में खेले गए इस मैच में हरियाणा टीम ने विजयी रही. प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. उन्होंने हरियाणा की विजयी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, हार और जीत खेल का हिस्सा है.

चंडीगढ़ दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर: प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही चंडीगढ़ टीम, तीसरे स्थान पर रही आंध्र प्रदेश टीम और चौथे स्थान पर रही राजस्थान की टीम रही. जिन्हें मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी ने हरियाणा की विजयी टीम की नैन्सी और उनके कोच को विशेष रूप से सम्मानित किया.

बेटियां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत रही पदक: जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक जीत कर देश-प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है, जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सफल नहीं हो पाए, वे अगली प्रतियोगिता में और मेहनत कर सफलता को अवश्य प्राप्त करेंगे.

25 टीमों ने लिया था हिस्सा: जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पंचकूला को 68वें राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका प्राप्त हुआ. इस जिम्मेदारी को सभी ने एक टीम के रूप में पूरा कर आयोजन बेहतरीन किया है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता ने देश के विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेश व बोर्ड व संस्थानों की 25 टीमों ने हिस्सा लिया. इनमें आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, छतीसगढ़, सीबीएसई वेलफेयर स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन, आईसीएसई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, आईपीएससी, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, केवीएस, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की टीमें शामिल रही.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में टी 20 प्रतियोगिता: पहली बार होगा खिलाड़ियों का डोप टेस्ट, ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होंगे क्रिकेट मैच - T 20 COMPETITION IN PANCHKULA

पंचकूला: 68वीं राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा और चंडीगढ़ की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया. सतलुज स्कूल सेक्टर 4 में खेले गए इस मैच में हरियाणा टीम ने विजयी रही. प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. उन्होंने हरियाणा की विजयी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, हार और जीत खेल का हिस्सा है.

चंडीगढ़ दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर: प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही चंडीगढ़ टीम, तीसरे स्थान पर रही आंध्र प्रदेश टीम और चौथे स्थान पर रही राजस्थान की टीम रही. जिन्हें मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी ने हरियाणा की विजयी टीम की नैन्सी और उनके कोच को विशेष रूप से सम्मानित किया.

बेटियां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत रही पदक: जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक जीत कर देश-प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है, जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सफल नहीं हो पाए, वे अगली प्रतियोगिता में और मेहनत कर सफलता को अवश्य प्राप्त करेंगे.

25 टीमों ने लिया था हिस्सा: जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पंचकूला को 68वें राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका प्राप्त हुआ. इस जिम्मेदारी को सभी ने एक टीम के रूप में पूरा कर आयोजन बेहतरीन किया है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता ने देश के विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेश व बोर्ड व संस्थानों की 25 टीमों ने हिस्सा लिया. इनमें आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, छतीसगढ़, सीबीएसई वेलफेयर स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन, आईसीएसई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, आईपीएससी, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, केवीएस, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की टीमें शामिल रही.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में टी 20 प्रतियोगिता: पहली बार होगा खिलाड़ियों का डोप टेस्ट, ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होंगे क्रिकेट मैच - T 20 COMPETITION IN PANCHKULA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.