रेलवे ट्रैक जाम कर रहे किसानों की पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, सामने से आ रही थी ट्रेन - सोनीपत किसान रेलवे ट्रैक जाम
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: भारत बंद (Bharat Bandh) का असर हरियाणा के सोनीपत में भी देखने को मिला. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक (sonipat farmers railway track jaam) जाम करने पहुंचे थे, लेकिन तभी वहां से एक तेज रफ्तार मालगाड़ी गुजर रही थी. किसान मालगाड़ी के सामने उसे रुकवाने के लिए पहुंच गए, लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों की तत्परता से कई किसानों की जान बच गई. पुलिस कर्मियों की बहादुरी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. अगर सोनीपत आरपीएफ में तैनात पुलिसकर्मी जल्दबाजी नहीं करते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.