कृषि कानून वापस लेने पर बोले योगेंद्र यादव, 'मांगें पूरी होने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा' - किसान आंदोलन
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानून को वापस (three farm laws repealed) लेने का फैसला ले लिया है. जिसके बाद से ही किसानों में खुशी का माहौल छाया हुआ है. वहीं शनिवार को किसान नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया. शनिवार को सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha meeting) की 9 सदस्य कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं होने तक किसान आंदोलन वापस नहीं होने का फैसला लिया गया. किसान नेता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने आखिरकार किसानों के सामने तीनों कृषि कानूनों को वापस तो ले लिया जिसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन पराली बिल, एमएसपी कानून और अन्य मांगें अभी तक नहीं मानी है जिसके चलते किसान आंदोलन जारी रहेगा.