CCTV: हरियाणा में बढ़ रहा क्राइम! दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर हथियार के बल पर लूट - फरीदीबाद लूट सीसीटीवी
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा में बदमाशों (haryana crime) के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. इसका उदाहरण फरीदाबाद में एक बार फिर देखने को मिला है, जहां बदमाशों ने हथियारों के बल पर क्रेशर जोन से 1 लाख 27 हजार की लूट(crusher zone loot cctv faridabad) की है. लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी (faridabad loot cctv) में कैद हो गई है. लूट के दौरान बदमाशों ने पीड़ितों के साथ मारपीट भी की है जो सीसीटीवी में साफ दिख रहा है. क्रेशर के कर्मचारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर अब पुलिस जांच कर रही है.