CBLU के मेन गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला, इस वजह से किया प्रदर्शन - ऑफलाइन परीक्षा विरोध भिवानी
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: परीक्षा ऑफलाइन कराने के विरोध में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से प्रदर्शन किया गया. बुधवार को धर्म सेना के आईटी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप काटिया और छात्र नेता प्रवीण गोलागढ़ की अध्यक्षता में छात्रों ने सीबीएलयू के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि जब पढ़ाई ऑनलाइन तरीके हुई है तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए. तीसरी लहर के खतरे के बीच ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कराना किसी खरते से कम नहीं है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को अपने इस फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए.