कार की टक्कर के बाद 15 फीट उछलकर गिरे बाइक सवार, 2 की मौत और दो घायल - Road accident on Behrod Haryana border
🎬 Watch Now: Feature Video
बहरोड हरियाणा बॉर्डर पर सड़क हादसे (Road accident on Behrod Haryana border) में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का हरियाणा के नारनौल और रेवाड़ी में इलाज चल रहा है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस पहचान करने में जुटी है. इस पूरे हादसे का खौफनाक Video सामने आया है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई क्लिप में कार और बाइक की भिड़ंत (head on collision between car bike) में बाइक सवारों को तकरीबन 15 फीट ऊपर उछल कर गिरते देखा जा सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST