ETV Bharat / state

कृष्ण लाल पंवार का पूर्व सीएम पर निशाना, बोले- मानसिक सदमे से बाहर नहीं आए भूपेंद्र हुड्डा - REPUBLIC DAY 2025

कृष्ण लाल पंवार ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अभी तक मानसिक रूप से सदमे से बाहर नहीं आए.

Krishan Lal Pawar on Bhupinder Hooda
Krishan Lal Pawar on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 4:58 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 5:36 PM IST

रोहतक: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बीजेपी द्वारा संविधान करने के बयान पर पलटवार किया है. कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अभी मानसिक रूप से सदमे से बाहर नहीं आए हैं. क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पूरे देश में संविधान की कॉपी दिखाकर कहा था कि संविधान खत्म हो जाएगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा.

'पीएम का एडिट वीडियो कांग्रेस ने पेश किया था': कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्यसभा में 1960-61 के समय की पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की लिखी हुई एक चिट्ठी पढ़ी थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 1947 में हमारा देश आजाद हुआ. आरक्षण भी दिया गया. क्यों न उस आरक्षण को खत्म कर दिया जाए. लेकिन उस वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और कहा कि पीएम मोदी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं.

प्रदेश के सीएम की तारीफ: कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देश दिनों-दिन तरक्की कर रहा है. पूरा राष्ट्र भारत की तरफ देख रहा है. वहीं, प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़े फैसले लिए हैं. इन 100 दिनों में मुख्यमंत्री ने हर वर्ग का ध्यान रखा है. युवाओं को रोजगार दिया है. वहीं, महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई है. किसानों को सौगात दी है. इसलिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जादू प्रदेश में चल रहा है. वह लोगों के दिलों की चाहत बन गए हैं.

Krishan Lal Pawar on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

कांग्रेस पर निशाना: इसी मौके पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने परिवहन विभाग द्वारा चलाई गई पांच इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कैबिनेट मंत्री पंवार ने कहा कि यह योजना देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लागू की है. प्रदेश के 5 जिलों में एक इलेक्ट्रिक बस जनता को समर्पित की जा रही है जो प्रदूषण रहित होगी.

ये भी पढ़ें: रोहतक में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, राजनीति तेज

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के "गब्बर" ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

रोहतक: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बीजेपी द्वारा संविधान करने के बयान पर पलटवार किया है. कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अभी मानसिक रूप से सदमे से बाहर नहीं आए हैं. क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पूरे देश में संविधान की कॉपी दिखाकर कहा था कि संविधान खत्म हो जाएगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा.

'पीएम का एडिट वीडियो कांग्रेस ने पेश किया था': कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्यसभा में 1960-61 के समय की पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की लिखी हुई एक चिट्ठी पढ़ी थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 1947 में हमारा देश आजाद हुआ. आरक्षण भी दिया गया. क्यों न उस आरक्षण को खत्म कर दिया जाए. लेकिन उस वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और कहा कि पीएम मोदी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं.

प्रदेश के सीएम की तारीफ: कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देश दिनों-दिन तरक्की कर रहा है. पूरा राष्ट्र भारत की तरफ देख रहा है. वहीं, प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़े फैसले लिए हैं. इन 100 दिनों में मुख्यमंत्री ने हर वर्ग का ध्यान रखा है. युवाओं को रोजगार दिया है. वहीं, महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई है. किसानों को सौगात दी है. इसलिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जादू प्रदेश में चल रहा है. वह लोगों के दिलों की चाहत बन गए हैं.

Krishan Lal Pawar on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

कांग्रेस पर निशाना: इसी मौके पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने परिवहन विभाग द्वारा चलाई गई पांच इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कैबिनेट मंत्री पंवार ने कहा कि यह योजना देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लागू की है. प्रदेश के 5 जिलों में एक इलेक्ट्रिक बस जनता को समर्पित की जा रही है जो प्रदूषण रहित होगी.

ये भी पढ़ें: रोहतक में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, राजनीति तेज

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के "गब्बर" ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

Last Updated : Jan 26, 2025, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.