ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर बने गायक, चीन से सीमा विवाद पर गाया गाना

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 12:43 PM IST

यमुनानगर में तैनात एक सब इंस्पेक्टर अपनी गायकी को लेकर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने कोरोना को लेकर एक गाना गाया था. हाल ही में दलीप सिंह ने चीन के ऊपर एक गाना गया है. जिसे सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Yamunanagar sub-inspector Dalip Sing made a song over China
सब इंस्पेकटर बने सिंगर, चीन के ऊपर बनाया गाना

यमुनानगर: हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह अपनी गायकी को लेकर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने कोरोना को लेकर एक गाना गाया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अब दलीप सिंह ने चीन के ऊपर एक गाना बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. जिसे लोग काफी प्यार दे रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि वे ड्यूटी के साथ-साथ गायकी के लिए भी समय निकालते हैं. उन्होंने बताया कि वे कॉलेज समय से ही गायकी का शौक रखते हैं, लेकिन 1988 में पुलिस में तैनात होने के बाद उनका ये शौक छूट गया. उन्होंने बताया कि वे विभाग में रहते हुए कैथल, नारनौल, पंचकूला, गुरुग्राम और अब यमुनानगर में ट्रैफिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं.

यहां सुनिए सब इंस्पेक्टर का गाया हुआ गाना

सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने एक गाना बनाया जो काफी लोकप्रिय हुआ. उन्होंने बताया कि अब चीन बार-बार भारत को धमकियां दे रहा है तो इस पर भी उन्होंने एक गाना बनाया है. उन्होंने गाना में बताया है कि चीन वालों भारत के लोग इतने भी बुरे नहीं हैं, लेकिन जब पानी सिर से गुजर जाता है तो फिर भारतीय पीछे नहीं हटते हैं.

हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर बने गायक, चीन से सीमा विवाद पर गाया गाना

सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि वे इससे पहले नारकोटिक्स सेल में थे. उस दौरान थोड़ा समय निकाल कर गाने लिख लिया करते थे और अब वे ट्रैफिक पुलिस में हैं, लेकिन अब भी वे लंच टाइम में समय निकालकर इस शौक को पूरा करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बताया कि उनके विभाग के अधिकारी भी उनको सराह रहे हैं. बहरहाल, सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह अपने गानों के चलते देशभर में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अंबाला की इस जांबाज अफसर को मिला युद्ध सेवा पदक, की थी विंग कमांडर अभिनंदन की मदद

यमुनानगर: हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह अपनी गायकी को लेकर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने कोरोना को लेकर एक गाना गाया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अब दलीप सिंह ने चीन के ऊपर एक गाना बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. जिसे लोग काफी प्यार दे रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि वे ड्यूटी के साथ-साथ गायकी के लिए भी समय निकालते हैं. उन्होंने बताया कि वे कॉलेज समय से ही गायकी का शौक रखते हैं, लेकिन 1988 में पुलिस में तैनात होने के बाद उनका ये शौक छूट गया. उन्होंने बताया कि वे विभाग में रहते हुए कैथल, नारनौल, पंचकूला, गुरुग्राम और अब यमुनानगर में ट्रैफिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं.

यहां सुनिए सब इंस्पेक्टर का गाया हुआ गाना

सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने एक गाना बनाया जो काफी लोकप्रिय हुआ. उन्होंने बताया कि अब चीन बार-बार भारत को धमकियां दे रहा है तो इस पर भी उन्होंने एक गाना बनाया है. उन्होंने गाना में बताया है कि चीन वालों भारत के लोग इतने भी बुरे नहीं हैं, लेकिन जब पानी सिर से गुजर जाता है तो फिर भारतीय पीछे नहीं हटते हैं.

हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर बने गायक, चीन से सीमा विवाद पर गाया गाना

सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि वे इससे पहले नारकोटिक्स सेल में थे. उस दौरान थोड़ा समय निकाल कर गाने लिख लिया करते थे और अब वे ट्रैफिक पुलिस में हैं, लेकिन अब भी वे लंच टाइम में समय निकालकर इस शौक को पूरा करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बताया कि उनके विभाग के अधिकारी भी उनको सराह रहे हैं. बहरहाल, सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह अपने गानों के चलते देशभर में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अंबाला की इस जांबाज अफसर को मिला युद्ध सेवा पदक, की थी विंग कमांडर अभिनंदन की मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.