यमुनानगर: देशभर में कोरोना वायरस का खतरा मंडराता जा रहा है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यमुनानगर प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है. केंद्र सरकार ने 21 दिन तक पूरे देश को लॉकडाउन करने की घोषणा की है लेकिन इससे पहले ही हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया था.
यमुनानगर की सड़कों पर प्रशासन
लॉकडाउन के बाद भी लोग सड़कों पर आ रहे हैं. जिनको समझाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिस कर रहा है. प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है. यमुनानगर में कुछ युवक सड़क पर घूमते दिखे तो प्रशासन ने उनको पकड़कर उठक बैठक कराई.
इसके साथ ही अगर कोई वाहन बिना किसी काम के सड़क पर दिखता है तो प्रशासन उस पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है. यमुनानगर शहर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों के चालान किए हैं. कुछ को सख्त हिदायत देकर छोड़ भी दिया जो किसी जरूरी काम से बाहर आए थे.
ये भी पढ़ेंः- गुरुग्रामः जिले में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 587 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 11 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.