ETV Bharat / state

34वीं आईबीपी नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भिवानी के नितेश ने जीता गोल्ड, खेलप्रेमियों ने किया स्वागत - IBP NATIONAL STRENGTH LIFTING

34वीं आईबीपी नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भिवानी के नितेश मिढ्ढा ने स्वर्ण पदक जीता है.

IBP NATIONAL STRENGTH LIFTING
भिवानी के नितेश ने जीता गोल्ड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 6, 2025, 10:52 PM IST

भिवानी: खेल नगरी के नाम से मशहूर भिवानी के युवा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर भिवानी का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करते रहते हैं. इसी कड़ी में 34वीं आईबीपी नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्थानीय शांति नगर निवासी नितेश मिढ्ढा ने स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर से भिवानी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का काम किया है.

पदक विजेता खिलाड़ी नितेश का भिवानी पहुंचने पर खेलप्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. नितेश के स्वागत में खेलप्रेमियों ने उन्हे फूलों व नोटों की माला से लादकर और खुली जीप में बैठाकर विजय जुलूस निकाला. इस बारे में जानकारी देते हुए पॉवर लिफ्टिंग कोच दर्शन ने बताया कि 34वीं आईबीपी नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन एक से पांच जनवरी तक लोहारू में हुआ था. जिसमें नितेश ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में 137 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है.

अगला लक्ष्य इंटरनेशनल मेडल : उन्होंने कहा कि अब वे भविष्य में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. वहीं अपनी जीत का श्रेय स्वर्ण पदक विजेता नितेश ने अपने पिता पवन कुमार और माता अनिता रानी सहित अन्य परिजनों व कोच को दिया. उन्होंने कहा कि आज वे जिस मुकाम पर है, परिजनों व कोच के उत्साहवर्धन व सहयोग की बदौलत ही है. उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड जीतना है.

इसे भी पढ़ें : "मिनी क्यूबा" की बेटी नीतू घनघस को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, पिता बोले- वो ओलंपिक में मेडल जरूर लाएगी

भिवानी: खेल नगरी के नाम से मशहूर भिवानी के युवा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर भिवानी का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करते रहते हैं. इसी कड़ी में 34वीं आईबीपी नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्थानीय शांति नगर निवासी नितेश मिढ्ढा ने स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर से भिवानी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का काम किया है.

पदक विजेता खिलाड़ी नितेश का भिवानी पहुंचने पर खेलप्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. नितेश के स्वागत में खेलप्रेमियों ने उन्हे फूलों व नोटों की माला से लादकर और खुली जीप में बैठाकर विजय जुलूस निकाला. इस बारे में जानकारी देते हुए पॉवर लिफ्टिंग कोच दर्शन ने बताया कि 34वीं आईबीपी नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन एक से पांच जनवरी तक लोहारू में हुआ था. जिसमें नितेश ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में 137 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है.

अगला लक्ष्य इंटरनेशनल मेडल : उन्होंने कहा कि अब वे भविष्य में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. वहीं अपनी जीत का श्रेय स्वर्ण पदक विजेता नितेश ने अपने पिता पवन कुमार और माता अनिता रानी सहित अन्य परिजनों व कोच को दिया. उन्होंने कहा कि आज वे जिस मुकाम पर है, परिजनों व कोच के उत्साहवर्धन व सहयोग की बदौलत ही है. उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड जीतना है.

इसे भी पढ़ें : "मिनी क्यूबा" की बेटी नीतू घनघस को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, पिता बोले- वो ओलंपिक में मेडल जरूर लाएगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.