यमुनानगर: जिला यमुनानगर में एक टैक्सी ड्राइवर (Yamunanagar Taxi Driver Car Looted ) से पिस्तौल की नोक पर गाड़ी छीनने का मामला सामने आया है. ये वारदात बिलासपुर के भेड़थल गांव के पास देर रात की बताई जा रही है. वारदात के होते ही टैक्सी ड्राइवर 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल सहारनपुर रेलवे स्टेशन से आरोपी शख्स ने शकूर अहमद की टाटा इंडिगो गाड़ी को यमुनानगर के बिलासपुर जाने के लिए किराए पर लिया था. ड्राइवर के मुताबिक 1850 रुपये में बात तय हुई थी और आरोपी ने अपना नाम रोहित बताया था. शकूर के मुताबिक रास्ते में उसने चार बार गाड़ी रुकवाई और जैसे ही वह भेड़थल गांव के पास पहुंचे तो पीछे से उसने उसके सिर पर पिस्तौल तान दी (Miscreant Pointed A Pistol on Driver's Head) और उसे गाड़ी रोकने के लिए कहा और वह उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गया जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: पहले ही मैच में हारी पहलवान सोनम मलिक, परिवार मायूस
वहीं मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शकूर की शिकायत दर्ज की और उसे जल्द ही मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया की उन्हें मामले में 112 नंबर पर शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि शकूर अहमद खुद की गाड़ी को टैक्सी में चलाता है और 1850 रुपये किराए के लिए आ रहे.
ये पढ़ें- हरियाणा: युवती से छेड़छाड़ के आरोपी की पीट-पीट कर हत्या!