यमुनानगर: यमुनानगर में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी के चलते जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध की वारदातों पर काबू पाने की जिम्मेदारी अपराध शाखाओं को दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए-1 की टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
सीआईए-1 के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि रेलवे बाइपास पुल के पास एक आरोपी वारदात की फिराक में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे आरोपी को काबू किया.
ये भी पढ़िए: कैथल: ठगों ने दिया 25 लाख की लॉटरी जीतने का लालच, खाते से उड़ाए 2.40 लाख
जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गुलाब नगर निवासी दीपक उर्फ टमाटर के नाम से हुई है. पुलिस का मानना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.