ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपये की ठगी, खुद को सीएम का बॉडीगार्ड बता रहा था आरोपी - यमुनानगर नौकरी दिलाना धोखाधड़ी

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात बताने वाले पुलिसकर्मी विक्रांत यादव और उसकी पत्नी शालू पर बिलासपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया है. 3 दिन में आरोपी दंपति पर यह दूसरा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

yamunanagar-another-case-of-cheating-on-policeman-registered-second-case-of-cheating-on-accused-in-3-days
यमुनानगर:पुलिसकर्मी पर ठगी का एक और केस दर्ज,3 दिन में आरोपी पर धोखाधड़ी का दूसरा मामला दर्ज
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 1:32 PM IST

यमुनानगर: जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात बताने वाले पुलिसकर्मी विक्रांत यादव और उसकी पत्नी शालू पर बिलासपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया है. 3 दिन में आरोपी दंपति पर यह दूसरा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

बिलासपुर के आम्बवाला निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोसी होमगार्ड दीपचंद के माध्यम से हमारी मुलाकात हरियाणा पुलिस में तैनात विक्रांत यादव से हुई थी. विक्रांत यादव झज्जर के खेड़ी खुमार गांव का निवासी है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक विक्रांत यादव ने भरोसा दिलाते हुए बताया कि मैं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हूं. विक्रांत यादव ने कहा था कि मेरी सरकारी अधिकारियों के साथ उसकी अच्छी बनती है और मैं सरकारी नौकरी दिलवा सकता है.

ये भी पढ़ें: भतीजे पर एनआरआई चाचा के साथ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, 4 पर केस दर्ज

शिकायतकर्ता ने बताया कि हमने विक्रांत की बातों में आकर विक्रांत को पैसे दे दिए. बताया जा रहा है कि विक्रांत ने होमगार्ड की नौकरी दिलवाने के लिए 180000 रुपए खर्च आने की बात कही थी. आरोपी की बातों में आकर संदीप ने आरोपी विक्रांत की पत्नी शालू के बैंक खाते में 21 जुलाई 2020 को 90000 रुपए, 28 जुलाई 2020 को 50000 रुपए और 4 अगस्त 2020 को 40000 रुपए जमा करवाए.

ये भी पढ़ें: पलवल: हाउस टैक्स में धोखाधड़ी पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

शिकायतकर्ता ने बताया कि पैसे लेने के बाद आरोपी विक्रांत बहाने बनाने लगा. नौकरी ना लगने पर उसने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे. इस पर विक्रांत जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद संदीप ने पुलिस को शिकायत दी.

यमुनानगर: जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात बताने वाले पुलिसकर्मी विक्रांत यादव और उसकी पत्नी शालू पर बिलासपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया है. 3 दिन में आरोपी दंपति पर यह दूसरा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

बिलासपुर के आम्बवाला निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोसी होमगार्ड दीपचंद के माध्यम से हमारी मुलाकात हरियाणा पुलिस में तैनात विक्रांत यादव से हुई थी. विक्रांत यादव झज्जर के खेड़ी खुमार गांव का निवासी है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक विक्रांत यादव ने भरोसा दिलाते हुए बताया कि मैं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हूं. विक्रांत यादव ने कहा था कि मेरी सरकारी अधिकारियों के साथ उसकी अच्छी बनती है और मैं सरकारी नौकरी दिलवा सकता है.

ये भी पढ़ें: भतीजे पर एनआरआई चाचा के साथ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, 4 पर केस दर्ज

शिकायतकर्ता ने बताया कि हमने विक्रांत की बातों में आकर विक्रांत को पैसे दे दिए. बताया जा रहा है कि विक्रांत ने होमगार्ड की नौकरी दिलवाने के लिए 180000 रुपए खर्च आने की बात कही थी. आरोपी की बातों में आकर संदीप ने आरोपी विक्रांत की पत्नी शालू के बैंक खाते में 21 जुलाई 2020 को 90000 रुपए, 28 जुलाई 2020 को 50000 रुपए और 4 अगस्त 2020 को 40000 रुपए जमा करवाए.

ये भी पढ़ें: पलवल: हाउस टैक्स में धोखाधड़ी पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

शिकायतकर्ता ने बताया कि पैसे लेने के बाद आरोपी विक्रांत बहाने बनाने लगा. नौकरी ना लगने पर उसने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे. इस पर विक्रांत जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद संदीप ने पुलिस को शिकायत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.