यमुनानगर: हथिनी कुंड बैराज पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई मोटर बोट और जेट स्कीइंग बोट का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा प्रभारी विप्लव देव, घुम्मन सिंह किरमिच, पूर्व मंत्री कृष्ण देव ने लुत्फ उठाया. मंगलवार को ये भी हथिनी कुंड बैराज पर पहुंचे. सभी ने बैराज पर वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया. बीजेपी नेताओं ने काफी समय बैराज में मोटर बोट और जेट स्कीइंग बोट पर बिताया.
विधानसभा अध्यक्ष और अन्य सभी नेता मंगलवार को शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के भतीजे के शादी समारोह शिरकत करने के लिए प्रताप नगर अनाज मंडी पहुंचे थे. शादी समारोह के बाद सभी हथिनी कुंड बैराज पर पहुंचे और मोटर बोट और जेट स्कीइंग बोटिंग का लुत्फ उठाया. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हथिनी कुंड बैराज पर वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेना अलग ही तरह का अनुभव रहा.
उन्होंने कहा कि एक बार तो ऐसा लगा, मानो वो गोवा के बीच पर जेट स्कीइंग बोटिंग कर रहे हो. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिन रात काम कर रही है. हथिनी कुंड बैराज से लेकर मोरनी तक पर्यटकों के लिए काफी काम किया गया है. हथिनी कुंड बैराज पर सारा साल पानी रहता है. इसलिए जेट बोटिंग के लिए ये उपयुक्त स्थल है. आने वाले समय में यहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे.
हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 8 नवंबर को बैराज पर जेट बोटिंग की शुरुआत की थी. जब उन्हें इसके बारे में पता चला, तो वो तभी से यहां आने का कार्यक्रम बना रहे थे. इसका लुत्फ लेना रोमांचित करने वाला है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के प्रयासों से ही ये संभव हो पाया है. जनता के हित में कोई भी काम पूरा करने मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर समय तैयार रहते हैं.
-
हाल ही में आदरणीय मुख्य्मंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का शुभारंभ किया गया। आज स्वयं जेट स्की चलाने का अद्भुत रोमांच अनुभव किया।
— Gian Chand Gupta (@GianChandBjp) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
--> इस वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी… pic.twitter.com/uJ2F24KfNy
">हाल ही में आदरणीय मुख्य्मंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का शुभारंभ किया गया। आज स्वयं जेट स्की चलाने का अद्भुत रोमांच अनुभव किया।
— Gian Chand Gupta (@GianChandBjp) November 28, 2023
--> इस वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी… pic.twitter.com/uJ2F24KfNyहाल ही में आदरणीय मुख्य्मंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का शुभारंभ किया गया। आज स्वयं जेट स्की चलाने का अद्भुत रोमांच अनुभव किया।
— Gian Chand Gupta (@GianChandBjp) November 28, 2023
--> इस वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी… pic.twitter.com/uJ2F24KfNy
हथिनी कुंड बैराज पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बोटिंग शुरू की गई है. जिसका रोजाना काफी लोग अपने परिवार के साथ लुत्फ उठा सकेंगे. हरियाणा के साथ लगते राज्य हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब से भी पर्यटक यहां पर आएंगे जिससे हरियाणा के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- हजारों किलोमीटर दूर से सर्दी का लुत्फ उठाने हरियाणा आए 'विदेशी मेहमान', हथिनी कुंड बैराज पर डाला डेरा