ETV Bharat / state

वायरल वीडियो: नशे की गर्त में धंसता युवा, देखिए म्हारे हरियाणा की तस्वीर

ये वीडियो दूध दही के खाना खाने वाले हरियाणा को शर्मसार करने वाली है. एक ओर जहां देश के युवा मेडल लाकर देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं, वहीं ये तस्वीरें प्रदेश को सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर कहां जा रहा है हरियाणा का युवा?

author img

By

Published : Apr 5, 2019, 3:55 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 5:20 PM IST

नशे की हालत में युवक

यमुनानगर: पंजाब के बाद नशे की हवाएं अब हरियाणा के युवाओं को भी बर्बाद कर रही हैं. जिसके चलते लगता है कि अब हरियाणा भी उड़ने लगा है. जिले के आजाद नगर से एक नशा कर रहे युवाओं का वीडियो वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो की जानकारी देते जिला अधीक्षक

इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिस में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह मंडली बनाकर युवा नशे का बेखौफ होकर इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो यमुनानगर के बीचों-बीच स्थित आजाद नगर इलाके का है. इस वीडियो पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया है.

जिला अधीक्षक कुलदीप यादव ने इस वीडियो के आधार पर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें गठित की है. इतना ही नही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए इन टीमों के साथ-साथ सीआईए, सीआईडी विभाग के जवानों को भी इस काम पर लगा दिया है.

यमुनानगर: पंजाब के बाद नशे की हवाएं अब हरियाणा के युवाओं को भी बर्बाद कर रही हैं. जिसके चलते लगता है कि अब हरियाणा भी उड़ने लगा है. जिले के आजाद नगर से एक नशा कर रहे युवाओं का वीडियो वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो की जानकारी देते जिला अधीक्षक

इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिस में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह मंडली बनाकर युवा नशे का बेखौफ होकर इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो यमुनानगर के बीचों-बीच स्थित आजाद नगर इलाके का है. इस वीडियो पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया है.

जिला अधीक्षक कुलदीप यादव ने इस वीडियो के आधार पर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें गठित की है. इतना ही नही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए इन टीमों के साथ-साथ सीआईए, सीआईडी विभाग के जवानों को भी इस काम पर लगा दिया है.

Download link 
https://we.tl/t-FJcfSv3xs7
4 files 
YNR_REALITY CHECK@GOVT OFFICE_03
YNR_REALITY CHECK@GOVT OFFICE_04
YNR_REALITY CHECK@GOVT OFFICE_02.
YNR_REALITY CHECK@GOVT OFFICE_01

SLUG.   YNR REALITY CHECK@GOVT OFFICE 
REPORTER    RAJNI SONI
FEED    WETRANSFER LINK


एंकर.    प्रदेश सरकार द्वारा भले ही पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन देने के प्रयास किये जा रहे हों लेकिन लगता है अफसरशाही सरकार के जनता के प्रति पारदर्शिता के इन दावों पर पानी फेरने पर तुली हुई है। सरकारी कार्यालयों में अधिकांश कर्मचारी और अधिकारी अपनी सीटों से नदारद मिलते हैं जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वीओ.   प्रदेश की मेहनत कश जनता के खून पसीने की कमाई से अपनी पगार पाने वाले सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अपनी गतिविधियों से जनता जर्नादन को ही परेशानी में डाले हुए हैं। ऐसे लोगों की वजह से भले ही उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा हो लेकिन जनता में सरकार के प्रति गलत संदेश अवश्य जा रहा है। जिले के लगभग हर विभाग में कार्यरत कर्मचारी ही नहीं बल्कि अधिकारी भी अपनी सीटों से नदारद रहते हैं। जब जनता परेशान हो जाती है और इन अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके मोबाइल पर उनसे संपर्क करती है तो ऐसी कर्मचारी फील्ड में होने का बहाना बनाकर दूरदराज से अपने अपने कामों को लेकर आने वाले लोग परेशान होते है और पानी पी पी कर सरकार को कोसते हैं। कई अधिकारी तो डेली अप डाउन के चलते कार्यालयों में निर्धारित समय से नहीं पहुंच पाते और उसके पश्चात जल्दी कार्यालय को छोड़ देते हैं । जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है विभागीय अधिकारी या तो अपने मातहतों का निरीक्षण  नहीं करते और यदि करते हैं तो दोषी कर्मियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के चलते ऐसे लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की इस प्रवृत्ति पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जनता की इन परेशानियों को देखते हुए जब जिला बाल विकास विभाग का दौरा किया गया तो वहां अधिकांश सीटें खाली पाई गई जबकि वहां मौजूद कर्मचारी किसी को अवकाश पर गया और किसी को फील्ड में गया बताने में जुटे रहे।

बाईट  कार्यालय में मौजूद क्लर्क

वीओ    जिला बाल विकास विभाग में दौरा करने पर अधिकांश सीटें खाली पाई गई पूछने पर बताया गया कि कुछ कर्मचारी अवकाश पर हैं । जबकि कुछ फील्ड में गए हैं नियमानुसार फील्ड में जाने से पहले ऐसे कर्मचारियों को कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कर मूवमेंट बुक में फील्ड में जाने सबंधी जानकारी का अंकन करना होता है। जब इस बारे उपस्थित क्लर्क से पूछा गया तो उसने कहा कि मेरे पास तो केवल अटेंडेंस रजिस्टर है और उसने वह रजिस्टर दिखाते हुए बताया कि कौन अधिकारी आज अवकाश पर हैं और कौन अब्सेंट, लेकिन विभागीय क्लर्क द्वारा दिखाए अटेंडेंस रजिस्टर ने विभाग के कर्मचारियों की पोल ही खोल कर रख दी। उपस्थिति रजिस्टर में 1 जनवरी से 4 अप्रैल तक के खाने खाली पड़े हुए थे मतलब जब चाहे अधिकारी या कर्मचारी इन खानों में प्रजेंट भर सकते हैं। यहां यह बता दें कि विभाग में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था भी है लेकिन वह ट्रेजरी विभाग से लिंक ना होने के चलते फिलहाल शो पीसी साबित हो रही है और वास्तविक वेतन मैनुअल अटेंडेंस रजिस्टर से होता है।

वीओ    वही जब इस बारे सबंधित अधिकारी  अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभ उनको सूचना प्राप्त हुई है इसमें गहनता से जांच की जाएगी और अगर वहां पर कमियां पाई गई तो उस उनके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा

बाइट   प्रशांत पवार अतिरिक्त उपायुक्त यमुनानगर
Last Updated : Apr 5, 2019, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.