ETV Bharat / state

पंचायत और श्मशान घाट की भूमि पर अवैध खनन, सुनवाई न होने पर ग्रामीणों का विरोध - श्मशान घाट की भूमि अवैध खनन

यमुनानगर में खनन माफिया (mining mafia in yamunanagar) का आतंक बना हुआ है. अवैध खनन से परेशान ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत और श्मशान घाट की भूमि को खनन माफियाओं ने बर्बाद कर दिया है. खनन माफियाओं पर कार्रवाई न होने पर नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

villagers protest in yamunanagar
सुनवाई न होने पर ग्रामीणों का विरोध
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 5:11 PM IST

यमुनानगर: खनन माफिया के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. खनन माफिया जबरन पंचायती और श्मशान घाट की भूमि पर अवैध खनन कर रहे हैं. नैनावाली गांव में खनन माफिया ने पंचायती भूमि में लगभग एक एकड़ से भी ज्यादा और श्मशान घाट की दो कनाल भूमि में अवैध खुदाई कर दी है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर अवैध खनन करने वालों और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी (protest against illegal mining in yamunanagar) की है.

ग्रामीणों ने बताया कि नैनावाली गांव बहादुरपुर पंचायत में आता है. नैनावाली की 72 कनाल पंचायती भूमि है. पिछले काफी समय से कुछ दबंग लोग जबरन इस भूमि पर अवैध खनन कर रहे हैं. अवैध खनन करने वाले खनन माफिया ने पंचायती भूमि में एक एकड़ से भी ज्यादा भूमि को खोदकर लगभग एक करोड़ रुपए का खनिज निकालकर बेच दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि पंचायती भूमि पर अवैध खनन रुकना चाहिए. जिन लोगों ने अब तक पंचायती भूमि पर अवैध खनन किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही खनन माफियाओं पर रिकवरी डालनी चाहिए जिससे पंचायती भूमि से अवैध खनन कर कमाया गया पैसा पंचायत के खाते में डाला जा सके.

यमुनानगर में अवैध खनन.
50 फीट से भी गहरा खोदा गड्ढा: ग्रामीणों का कहना है कि नैना वाली की पंचायती भूमि पर अवैध खनन करने वालों ने 50 फीट से भी ज्यादा गहरे गड्ढे खोद डाले हैं. खुदाई इतनी गहराई तक हुई है कि इन गड्ढों को भरना मुश्किल हो गया है. जमीन की खुदाई होने से गहरी खाई बन गई है. खनन माफियाओं ने जमीन को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया (villagers protest in yamunanagar) है. शिकायत करने के बाद भी नहीं होती कार्रवाई: ग्रामीणों ने बताया है कि पंचायती भूमि पर पिछले काफी समय से अवैध खनन हो रहा है. जिसको लेकर संबंधित थाना और पंचायत विभाग के सचिव और बीडीपीओ को भी शिकायत दे चुके हैं उसके बावजूद भी पंचायती भूमि में खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि नैनावाली की पंचायती भूमि को बचाने के लिए ग्रामीणों की तरफ से पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत दी गई है.
villagers protest in yamunanagar
पंचायत और श्मशान घाट की भूमि पर अवैध खनन
जान से मारने की मिली धमकी: ग्रामीण रकम सिंह ने बताया कि पंचायती भूमि पर हो रहे अवैध खनन (mining mafia in yamunanagar) को रोकने के लिए जब मौके पर पहुंचकर खनन करने से माफिया को रोका जाता है तो वह जान से मारने की धमकियां देते हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि खनन माफिया सरेआम कहते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, आप जहां मर्जी शिकायत करो हमारी सभी लोगों से बातचीत है. शिकायतकर्ता ने बताया कि हमने गांव की पंचायती भूमि को बचाने के लिए अधिकारियों को शिकायत दी है. जिस पर उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उसने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस तरह के लोगों से उसके और उसके परिवार को खतरा बना हुआ है.
villagers protest in yamunanagar
सुनवाई न होने पर ग्रामीणों का विरोध

गौशाला को भी बनाया निशाना : नैनावाली पंचायती भूमि यमुनानगर के साथ गांव के श्मशान घाट (Illegal mining of cremation ground) की भी लगभग 2 कनाल भूमि खनन माफिया ने जबरन खोद डाली है. ग्रामीणों ने बताया कि जब खुदाई कर रहे खनन माफिया को रोकने के लिए कहा जाता है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. खनन माफिया के दबंगई इस कदर हावी है कि मांडेवाला गौ सदन के सामने 60 फिट से ज्यादा गहरी खुदाई कर जमीन को लघु नहर बना दिया है.

ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ में खनन माफिया ने माइनिंग टीम पर किया हमला, पकड़े गये वाहनों को छुड़ाया

यमुनानगर: खनन माफिया के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. खनन माफिया जबरन पंचायती और श्मशान घाट की भूमि पर अवैध खनन कर रहे हैं. नैनावाली गांव में खनन माफिया ने पंचायती भूमि में लगभग एक एकड़ से भी ज्यादा और श्मशान घाट की दो कनाल भूमि में अवैध खुदाई कर दी है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर अवैध खनन करने वालों और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी (protest against illegal mining in yamunanagar) की है.

ग्रामीणों ने बताया कि नैनावाली गांव बहादुरपुर पंचायत में आता है. नैनावाली की 72 कनाल पंचायती भूमि है. पिछले काफी समय से कुछ दबंग लोग जबरन इस भूमि पर अवैध खनन कर रहे हैं. अवैध खनन करने वाले खनन माफिया ने पंचायती भूमि में एक एकड़ से भी ज्यादा भूमि को खोदकर लगभग एक करोड़ रुपए का खनिज निकालकर बेच दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि पंचायती भूमि पर अवैध खनन रुकना चाहिए. जिन लोगों ने अब तक पंचायती भूमि पर अवैध खनन किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही खनन माफियाओं पर रिकवरी डालनी चाहिए जिससे पंचायती भूमि से अवैध खनन कर कमाया गया पैसा पंचायत के खाते में डाला जा सके.

यमुनानगर में अवैध खनन.
50 फीट से भी गहरा खोदा गड्ढा: ग्रामीणों का कहना है कि नैना वाली की पंचायती भूमि पर अवैध खनन करने वालों ने 50 फीट से भी ज्यादा गहरे गड्ढे खोद डाले हैं. खुदाई इतनी गहराई तक हुई है कि इन गड्ढों को भरना मुश्किल हो गया है. जमीन की खुदाई होने से गहरी खाई बन गई है. खनन माफियाओं ने जमीन को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया (villagers protest in yamunanagar) है. शिकायत करने के बाद भी नहीं होती कार्रवाई: ग्रामीणों ने बताया है कि पंचायती भूमि पर पिछले काफी समय से अवैध खनन हो रहा है. जिसको लेकर संबंधित थाना और पंचायत विभाग के सचिव और बीडीपीओ को भी शिकायत दे चुके हैं उसके बावजूद भी पंचायती भूमि में खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि नैनावाली की पंचायती भूमि को बचाने के लिए ग्रामीणों की तरफ से पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत दी गई है.
villagers protest in yamunanagar
पंचायत और श्मशान घाट की भूमि पर अवैध खनन
जान से मारने की मिली धमकी: ग्रामीण रकम सिंह ने बताया कि पंचायती भूमि पर हो रहे अवैध खनन (mining mafia in yamunanagar) को रोकने के लिए जब मौके पर पहुंचकर खनन करने से माफिया को रोका जाता है तो वह जान से मारने की धमकियां देते हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि खनन माफिया सरेआम कहते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, आप जहां मर्जी शिकायत करो हमारी सभी लोगों से बातचीत है. शिकायतकर्ता ने बताया कि हमने गांव की पंचायती भूमि को बचाने के लिए अधिकारियों को शिकायत दी है. जिस पर उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उसने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस तरह के लोगों से उसके और उसके परिवार को खतरा बना हुआ है.
villagers protest in yamunanagar
सुनवाई न होने पर ग्रामीणों का विरोध

गौशाला को भी बनाया निशाना : नैनावाली पंचायती भूमि यमुनानगर के साथ गांव के श्मशान घाट (Illegal mining of cremation ground) की भी लगभग 2 कनाल भूमि खनन माफिया ने जबरन खोद डाली है. ग्रामीणों ने बताया कि जब खुदाई कर रहे खनन माफिया को रोकने के लिए कहा जाता है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. खनन माफिया के दबंगई इस कदर हावी है कि मांडेवाला गौ सदन के सामने 60 फिट से ज्यादा गहरी खुदाई कर जमीन को लघु नहर बना दिया है.

ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ में खनन माफिया ने माइनिंग टीम पर किया हमला, पकड़े गये वाहनों को छुड़ाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.