यमुनानगर: खनन माफिया के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. खनन माफिया जबरन पंचायती और श्मशान घाट की भूमि पर अवैध खनन कर रहे हैं. नैनावाली गांव में खनन माफिया ने पंचायती भूमि में लगभग एक एकड़ से भी ज्यादा और श्मशान घाट की दो कनाल भूमि में अवैध खुदाई कर दी है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर अवैध खनन करने वालों और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी (protest against illegal mining in yamunanagar) की है.
ग्रामीणों ने बताया कि नैनावाली गांव बहादुरपुर पंचायत में आता है. नैनावाली की 72 कनाल पंचायती भूमि है. पिछले काफी समय से कुछ दबंग लोग जबरन इस भूमि पर अवैध खनन कर रहे हैं. अवैध खनन करने वाले खनन माफिया ने पंचायती भूमि में एक एकड़ से भी ज्यादा भूमि को खोदकर लगभग एक करोड़ रुपए का खनिज निकालकर बेच दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि पंचायती भूमि पर अवैध खनन रुकना चाहिए. जिन लोगों ने अब तक पंचायती भूमि पर अवैध खनन किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही खनन माफियाओं पर रिकवरी डालनी चाहिए जिससे पंचायती भूमि से अवैध खनन कर कमाया गया पैसा पंचायत के खाते में डाला जा सके.
गौशाला को भी बनाया निशाना : नैनावाली पंचायती भूमि यमुनानगर के साथ गांव के श्मशान घाट (Illegal mining of cremation ground) की भी लगभग 2 कनाल भूमि खनन माफिया ने जबरन खोद डाली है. ग्रामीणों ने बताया कि जब खुदाई कर रहे खनन माफिया को रोकने के लिए कहा जाता है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. खनन माफिया के दबंगई इस कदर हावी है कि मांडेवाला गौ सदन के सामने 60 फिट से ज्यादा गहरी खुदाई कर जमीन को लघु नहर बना दिया है.
ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ में खनन माफिया ने माइनिंग टीम पर किया हमला, पकड़े गये वाहनों को छुड़ाया