यमुनानगर: सीआईए-2 की टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जिले में आए दिन चोरी, डकैती और लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिस पर यमुनानगर पुलिस लगातार लगाम कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए-2 की टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बिलासपुर शिव चौक के पास तीन युवक चोरी की फिराक में घूम रहे हैं.
सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे तीनों युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दो वारदातों का खुलासा किया, जिसमें 21 फरवरी को उन्होंने बिलासपुर खेड़ा मंदिर का दानपात्र तोड़ कर वहां से नगदी चोरी की थी और 16 फरवरी को प्रताप नगर इलाके के महाकालेश्वर मठ मंदिर से दानपात्र तोड़ कर चोरी की थी.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में बकाया किराया न देने वालों की 9 दुकानें की गई सील
उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं मामले का खुलासा करते हुए सीआईए-2 के इंचार्ज ने बताया कि यह तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और उसी के लिए चोरियों की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल इन तीनों से पूछताछ जारी है.