ETV Bharat / state

हरियाणा में कल से खुलेंगे सरकारी स्कूल, लेकिन ठंड और घनी धुंध का प्रकोप जारी, समय में कोई बदलाव नहीं - GOVERNMENT SCHOOLS REOPEN

हरियाणा में गुरुवार से सरकारी स्कूल फिर से खुल जाएंगे. अभी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाने पर विचार नहीं किया गया है.

GOVERNMENT SCHOOLS REOPEN
फिर से खुलेंगे सरकारी स्कूल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 9:05 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में आज 15 जनवरी शीतकालीन अवकाश का आखिरी दिन है. नतीजतन 16 जनवरी से राज्य के सभी स्कूल पहले की तरह अपने पुराने समय पर ही खुलेंगे, लेकिन कड़ाके की ठंड के बीच हरियाणा में धुंध का भी काफी असर है. कई जगहों पर विजिबिलिटी काफी कम है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा फिलहाल तक शीतकालीन अवकाश की समयावधि बढ़ाने के संबंध में कोई नया फैसला नहीं लिया गया है. स्पष्ट है कि स्कूली छात्रों को कल से पहले की तरह अपने तय समय पर स्कूल पहुंचना होगा.

ये है स्कूल खुलने का समय: राज्य के स्कूलों में सुबह और शाम दो पालियों में कक्षाएं लगती हैं. सुबह की पाली का समय और दोपहर बाद की पाली का समय तय किया गया है. सीएमओ हरियाणा के ऑफिशियल हैंडल पर अपलोड पोस्ट के अनुसार 'हरियाणा के स्कूलों में 2024-25 सत्र के लिए समय में बदलाव के निर्देश जारी किए गए हैं. एकल शिफ्ट वाले स्कूल सर्दियों में सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 तक चलेंगे, जबकि दो शिफ्ट वाले स्कूल (15 फरवरी 2025 तक) पहली शिफ्ट में सुबह 7:55 से 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:40 से शाम 5:15 तक लगेंगे.

अंबाला में दो दिन और बढ़ी छुट्टियां : अंबाला जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय ने प्रपत्र जारी कर घोषणा की है कि अंबाला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 16 और 17 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया जा रहा है. यानी अंबाला में 18 जनवरी को स्कूल खुलेंगे.

12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट: हरियाणा में आज पश्चिमी विक्षोभ दोबारा सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने आज 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, सिरसा, फरीदाबाद, मेवात, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम और पलवल शामिल हैं. इन जिलों में धुंध होने के अलावा बारिश भी हो सकती है.

तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान: राज्य में बादल छाने से आगामी 18 जनवरी तक दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है. हालांकि एक दिन पहले जिला फरीदाबाद और सिरसा में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया, लेकिन इन दिनों राज्य में बढ़ी कड़ाके की ठंड और धुंध के कारण बच्चों के परिजन शीतकालीन अवकाश बढ़ने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

55 लाख स्कूली बच्चों को करना है सूर्य नमस्कार: हरियाणा योग आयोग और शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में आगामी 18 जनवरी 2025 को राज्य के स्कूलों में पढ़ने वाले 55 लाख छात्रों को एक साथ सूर्य नमस्कार करना है. हरियाणा सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) से महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती (12 फरवरी, 2025) तक 'हर घर परिवार सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शीतकालीन अवकाश की समय सीमा नहीं बढ़ने का एक कारण 'हर घर परिवार सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम के आयोजन को भी माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : "हरियाणा के स्कूलों में नहीं रहेगी टीचर्स की कोई कमी, जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति"

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में प्राइवेट से बेहतर बनेंगे सरकारी स्कूल, इस नीति पर काम कर रही नायब सैनी सरकार

पंचकूला: हरियाणा में आज 15 जनवरी शीतकालीन अवकाश का आखिरी दिन है. नतीजतन 16 जनवरी से राज्य के सभी स्कूल पहले की तरह अपने पुराने समय पर ही खुलेंगे, लेकिन कड़ाके की ठंड के बीच हरियाणा में धुंध का भी काफी असर है. कई जगहों पर विजिबिलिटी काफी कम है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा फिलहाल तक शीतकालीन अवकाश की समयावधि बढ़ाने के संबंध में कोई नया फैसला नहीं लिया गया है. स्पष्ट है कि स्कूली छात्रों को कल से पहले की तरह अपने तय समय पर स्कूल पहुंचना होगा.

ये है स्कूल खुलने का समय: राज्य के स्कूलों में सुबह और शाम दो पालियों में कक्षाएं लगती हैं. सुबह की पाली का समय और दोपहर बाद की पाली का समय तय किया गया है. सीएमओ हरियाणा के ऑफिशियल हैंडल पर अपलोड पोस्ट के अनुसार 'हरियाणा के स्कूलों में 2024-25 सत्र के लिए समय में बदलाव के निर्देश जारी किए गए हैं. एकल शिफ्ट वाले स्कूल सर्दियों में सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 तक चलेंगे, जबकि दो शिफ्ट वाले स्कूल (15 फरवरी 2025 तक) पहली शिफ्ट में सुबह 7:55 से 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:40 से शाम 5:15 तक लगेंगे.

अंबाला में दो दिन और बढ़ी छुट्टियां : अंबाला जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय ने प्रपत्र जारी कर घोषणा की है कि अंबाला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 16 और 17 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया जा रहा है. यानी अंबाला में 18 जनवरी को स्कूल खुलेंगे.

12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट: हरियाणा में आज पश्चिमी विक्षोभ दोबारा सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने आज 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, सिरसा, फरीदाबाद, मेवात, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम और पलवल शामिल हैं. इन जिलों में धुंध होने के अलावा बारिश भी हो सकती है.

तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान: राज्य में बादल छाने से आगामी 18 जनवरी तक दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है. हालांकि एक दिन पहले जिला फरीदाबाद और सिरसा में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया, लेकिन इन दिनों राज्य में बढ़ी कड़ाके की ठंड और धुंध के कारण बच्चों के परिजन शीतकालीन अवकाश बढ़ने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

55 लाख स्कूली बच्चों को करना है सूर्य नमस्कार: हरियाणा योग आयोग और शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में आगामी 18 जनवरी 2025 को राज्य के स्कूलों में पढ़ने वाले 55 लाख छात्रों को एक साथ सूर्य नमस्कार करना है. हरियाणा सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) से महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती (12 फरवरी, 2025) तक 'हर घर परिवार सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शीतकालीन अवकाश की समय सीमा नहीं बढ़ने का एक कारण 'हर घर परिवार सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम के आयोजन को भी माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : "हरियाणा के स्कूलों में नहीं रहेगी टीचर्स की कोई कमी, जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति"

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में प्राइवेट से बेहतर बनेंगे सरकारी स्कूल, इस नीति पर काम कर रही नायब सैनी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.