ETV Bharat / state

गुरुग्राम में रंजिश में नाबालिग का अपहरण कर हत्या, छोटी गैंग चलाते हैं सभी आरोपी - MURDER IN GURUGRAM

गुरुग्राम में एक गैंग के कुछ युवकों ने एक युवक की बेरहमी से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी.

Murder in GURUGRAM
गुरुग्राम में अपहरण कर मर्डर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 10:36 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक नाबालिग का अपहरण कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. मृतक नाबालिग पर्व उर्फ बड्डी गुरुग्राम के देवीलाल कॉलोनी में रहता था, जिसका तीन दिन पहले कुछ युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. इसकी शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर 9ए थाने में दी गई और पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर उसका शव नाले में फेक दिया.

मृतक ने सनी गैंग के युवक को पीटा था : गुरुग्राम पुलिस के एसीपी जितेंद्र सिंह की माने तो इस हत्याकांड को 9 से 10 युवकों के द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक युवक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था. उस पर तीन मुकदमे दर्ज है. वहीं मृतक ने कुछ दिन पहले सनी गैंग के एक युवक के साथ मारपीट की थी. उसी की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने पहले मृतक से दोस्ती की, और फिर उसको शराब पिलाने के बहाने द्वारका एक्सप्रेसवे के पास लेकर गए और लाठी- डंडों और ईंट से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.ह

सभी आरोपी छोटी गैंग चलाते हैं : उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी युवक 16 से 25 साल के बीच के बताए जा रहे हैं. ये तमाम युवक एक छोटी गैंग भी चलाते हैं. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : जींद में मैकेनिक की ब्लाइंड हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, 5 आरोपी गिरफ्तार, बर्फ के सुए से किया था मर्डर

गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक नाबालिग का अपहरण कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. मृतक नाबालिग पर्व उर्फ बड्डी गुरुग्राम के देवीलाल कॉलोनी में रहता था, जिसका तीन दिन पहले कुछ युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. इसकी शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर 9ए थाने में दी गई और पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर उसका शव नाले में फेक दिया.

मृतक ने सनी गैंग के युवक को पीटा था : गुरुग्राम पुलिस के एसीपी जितेंद्र सिंह की माने तो इस हत्याकांड को 9 से 10 युवकों के द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक युवक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था. उस पर तीन मुकदमे दर्ज है. वहीं मृतक ने कुछ दिन पहले सनी गैंग के एक युवक के साथ मारपीट की थी. उसी की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने पहले मृतक से दोस्ती की, और फिर उसको शराब पिलाने के बहाने द्वारका एक्सप्रेसवे के पास लेकर गए और लाठी- डंडों और ईंट से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.ह

सभी आरोपी छोटी गैंग चलाते हैं : उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी युवक 16 से 25 साल के बीच के बताए जा रहे हैं. ये तमाम युवक एक छोटी गैंग भी चलाते हैं. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : जींद में मैकेनिक की ब्लाइंड हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, 5 आरोपी गिरफ्तार, बर्फ के सुए से किया था मर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.