ETV Bharat / state

यमुनानगर जहरीली शराब मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तारी, अब तक कुल 10 अरेस्ट, मौत का आंकड़ा 16 पहुंचा - जहरीली शराब केस में गिरफ्तारी

Haryana Poisonous Liquor Case: यमुनानगर जहरीली शराब मामले में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मरने वालों की संख्या बढ़ने के साथ ही पुलिस की कार्रवाई भी तेज हो गई है. शनिवार को पुलिस ने इस मामले तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है.

Haryana Poisonous Liquor Case
Haryana Poisonous Liquor Case
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 11, 2023, 11:01 PM IST

यमुनानगर: जहरीली शराब कांड में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एक कांग्रेस नेता समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जहरीली शराब पीने से हरियाणा में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है. तीन लोगों ने आज दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि शुक्रवार को अंबाला पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी करके 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनकी पहचान रॉकी, रमेश, प्रदीप, कपिल और गौरव के रूप में हुई. पुलिस को पता चला कि इसमें मांगेराम और गौरव भी शामिल हैं. उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही कुल 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

कहा जा रहा है कि आरोपी बड़ी मात्रा में अंबाला के मुलाना इलाके में शराब बना रहे थे. ये शराब वहीं से बनकर बाकी जिलों में सप्लाई हो रही थी. पुलिस शराब बनाने वाले और सप्लाई करने वालों समेत इस नेटवर्क में जुड़े सभी लोगों की तलाश कर रही है. मरने वालों की संख्या को देखते हुए अवैध कारोबार में शामिल कई लोगों की अभी गिरफ्तारी की जा सकती है.

यमुनानगर: जहरीली शराब कांड में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एक कांग्रेस नेता समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जहरीली शराब पीने से हरियाणा में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है. तीन लोगों ने आज दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि शुक्रवार को अंबाला पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी करके 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनकी पहचान रॉकी, रमेश, प्रदीप, कपिल और गौरव के रूप में हुई. पुलिस को पता चला कि इसमें मांगेराम और गौरव भी शामिल हैं. उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही कुल 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

कहा जा रहा है कि आरोपी बड़ी मात्रा में अंबाला के मुलाना इलाके में शराब बना रहे थे. ये शराब वहीं से बनकर बाकी जिलों में सप्लाई हो रही थी. पुलिस शराब बनाने वाले और सप्लाई करने वालों समेत इस नेटवर्क में जुड़े सभी लोगों की तलाश कर रही है. मरने वालों की संख्या को देखते हुए अवैध कारोबार में शामिल कई लोगों की अभी गिरफ्तारी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में ज़हरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 16 लोगों की हुई मौत

ये भी पढ़ें- यमुनानगर शराब कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी, एक कांग्रेस नेता भी शामिल

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब मामले पर बोले कंवरपाल गुर्जर, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवारों को मिलेगी हर संभव मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.