यमुनागर: बारिश ने यमुनानगर के लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. यहां सुंदर विहार कॉलोनी के वार्ड नंबर 21 में बारिश का पानी जमा हो गया जिसमें सांप आ गए. सांप ने तीन बच्चों को काट लिया जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चों का इलाज जारी है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि गंदे पानी की वजह से घरों में सांप घुस रहे हैं. कॉलोनी के रहने वाले एक निवासी के छह वर्षीय बेटे साजिद के सांप के काटे जाने से मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चों को सांप के काटने से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या के बारे में बताया गया है लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ. बच्चों को सांप के काटे जाने से लोगों में डर बना हुआ है. लोगों ने कहा कि कॉलोनी में कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेना वाला कोई नहीं है.